BB OTT 3 के बाद सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में नजर आएगी Kritika Malik, सौतन पायल मलिक ने किया खुलासा

Kritika Malik will participate in Bigg Boss 18: बिग बॉस ओटीटी 3 में हमने देखा की यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियाँ पायल मलिक-कृतिका मलिक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब खबर आ रही है कि कृतिका मलिक बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने जा रही हैं। आइए देखते हैं।

Kritika Malik will participate in Bigg Boss 18

Kritika Malik will participate in Bigg Boss 18: बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो गया है और इसके खत्म होते हैं बिग बॉस 18 को लेकर सुर्खियां तेज हो गई हैं। बता दें कि कि बिग बॉस ओटीटी 3 ने दर्शकों को काफी निराश किया है जिसके बाद सभी सलमान खान की होस्टिंग के साथ बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरह से कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच बिग बॉस ओटीटी 3 में हमने देखा की यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियाँ पायल मलिक-कृतिका मलिक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब खबर आ रही है कि कृतिका मलिक बिग बॉस 18 में भी भाग लेने वाली हैं। आइए पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

टेलीचक्कर द्वारा अपलोड किए गए एक इंस्टाग्राम वीडियो ने कृतिका मलिक को बिग बॉस 18 के निर्माताओं से प्रस्ताव मिलने की खबर की पुष्टि की है। पायल मलिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए व्लॉग में वह सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले बिग बॉस 18 में कृतिका मलिक के भाग लेने की घोषणा करती नजर आ रही हैं। वीडियो में कृतिका और पायल को लोकप्रिय रियलिटी शो में उनकी भागीदारी के पेपर को हाथ में लिए देखा जा सकता है। सभी वो पेपर लेकर खुशी से नाचते हुए भी नजर आ रहे हैं।

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 में कृतिका मलिक टॉप 5 में शामिल थीं। हालांकि जनता से कम वोट मिलने के कारण वह चौथे स्थान पर घर से बेघर हो गई। अब देखना है कि क्या सही में कृतिका मलिक बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने वाली हैं।

End Of Feed