Laapataa Ladies ने नेटफ्लिक्स पर 'एनिमल' को दी पटखनी, ऋतिक रोशन की 'फाइटर' के आगे हुई फुस्स

Laapataa Ladies Beats Animal on Netflix: किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने नेटफ्लिक्स पर हैरान करने वाले रिकॉर्ड बना दिया है। इसी के साथ नेटफ्लिक्स पर 'लापता लेडीज' ने रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को इस मामले में पीछे कर दिया है। तो चलिए जानते हैं वो रिकॉर्ड, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।

Laapataa Ladies Beats Animal on Netflix

Instagram

Laapataa Ladies Beats Animal on Netflix: बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) की एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) कई दिनों चर्चा में बनी हुई है। किरण राव की 'लापता लेडीज' को बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज किया गया है। फिल्म को ओटीटी पर खूब प्यार मिल रहा है। किरण राव की फिल्म बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर भी रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आई। अभी हाल ही में 'लापता लेडीज' ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। किरण राव की फिल्म ने रणबीर कपूर की 'एनिमल' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

'लापता लेडीज' ने 'एनिमल' को किया पीछे

किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' एक बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है। 'लापता लेडीज' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर एक धमाका कर दिया है। किरण राव की 'लापता लेडीज' ने नेटफ्लिक्स पर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को पीछे कर दिया है। किरण राव की फिल्म ने 13.8 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर दिया है। इस मामले में रणबीर कपूर की एनिमल पीछे हो गई। लेकिन आपको बता दें किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ऋतिक रोशन की 'फाइटर' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। ऋतिक रोशन की 'फाइटर' को 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

कब रिलीज हुई थी 'लापता लेडीज'

किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' 1 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। यहां फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई भी की थी। 'लापता लेडीज' फिल्म की कई स्टार्स ने जमकर तारीफ की थी। इसके बाद 'लापता लेडीज' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। जहां इस फिल्म को खूब प्यार मिला। 'लापता लेडीज' इंडिया के साथ-साथ पाकिस्तान में भी नेटफ्लिक्स पर खूब देखी जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited