Bigg Boss OTT : चौथे कन्टेस्टन्ट की झलकियों ने उड़ाए फैंस के होश, तस्वीर देख कहा "सूट-सलवार में कौन है ये बला...."

Makers share a glimpse of the fourth contestant: बिग बॉस ओटीटी 3 बस कुछ चंद घंटों में प्रीमियर होने वाला है। ऐसे में निर्माता धीरे-धीरे दर्शकों का उत्साह बनाते हुए प्रतियोगियों का अनावरण कर रहे हैं। इस बीच शो के चौथे प्रतियोगी की कुछ झलकियाँ दिखाई गई हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Makers share a glimpse of the fourth contestant

Makers share a glimpse of the fourth contestant

Makers share a glimpse of the fourth contestant: बिग बॉस ओटीटी 3 ने प्रशंसकों और दर्शकों को बेहद उत्साहित कर दिया है। शो बस कुछ चंद घंटों में प्रीमियर होने वाला है। ऐसे में निर्माता धीरे-धीरे दर्शकों का उत्साह बनाते हुए प्रतियोगियों का अनावरण कर रहे हैं। इस साल, झक्कास अभिनेता अनिल कपूर नए होस्ट के रूप में बिग बॉस के मंच पर कब्जा करेंगे। टीम ने जहां सबसे पहले वड़ा पाव गर्ल का प्रोमो जारी किया उसके बाद रैपर फिर अरमान मालिक और साई केतन राव। फिर सना खान-सना मकबूल की झलकियां दिखाईं वहीं अब शो के चौथे प्रतियोगी की कुछ झलकियाँ दिखाई गई हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

जियो सिनेमा के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की चौथी सेलिब्रिटी के रूप में एक महिला प्रतियोगी की एक झलक साझा की। तस्वीर में महिला पोज देती है और उसकी सुंदरता को अपनाती है। उसी पेज पर शेयर की गई एक अन्य तस्वीर में, प्रतियोगी का चेहरा उसके दुपट्टे से छिपा हुआ है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: "हैलो फ्रेंड्स, हमारे चौथे प्रतियोगी को गेस कर लो।"

जैसे ही निर्माताओं ने आधिकारिक हैंडल पर झलकियाँ साझा कीं, प्रशंसकों ने तस्वीर में प्रतियोगी के बारे में अनुमान लगाना शुरू कर दिया। उनमें से कई ने अनुमान लगाया कि प्रतियोगी कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर शिवानी कुमारी थीं। एक प्रशंसक ने लिखा, "शिवानी कुमारी?? किस किस को लग रहा है। एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "शिवानी कुमारी," जबकि एक ने एक टिप्पणी पोस्ट की जिसमें लिखा था "शिवानी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited