Kapil Sharma की इस हरकत से आया Mary Kom को गुस्सा, कहा "बस कर....."
Mary Kom Gets Annoyed With Kapil Sharma: बॉक्सर मैरी कॉम 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर 'गुस्साए' मुक्केबाजों के बारे में बार-बार किए जाने वाले चुटकुलों से परेशान दिखीं। उन्होंने कपिल शर्मा पर अपने शो पर उन्हें उकसाने का आरोप लगाया। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Mary Kom Gets Annoyed With Kapil Sharma
Mary Kom Gets Annoyed With Kapil Sharma: कपिल शर्मा का शो थे ग्रेट इंडियन कपिल शो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म को स्ट्रीम किया जाता है। फैंस इसके हर नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। कपिल शर्मा भी अपने मज़ाक-मस्ती का दर्शकों को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हालांकि काभी-काभी उनका मजाक-मस्ती करना भारी भी पड़ जाता है। बता दें कि इस हफ्ते कपिल के शो की शोभा बढ़ाने के लिए साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा और मैरी कॉम आए। लेकिन ऐसा लगता है कि मैरी कॉम द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर मुक्केबाजों पर बहुत ज़्यादा मज़ाक करने से सहमत नहीं थीं। आइए पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
यह घटना तब हुई जब कपिल शर्मा ने मैरी कॉम से बॉक्सरों द्वारा आमतौर पर पहने जाने वाले माउथगार्ड के बारे में पूछा। उन्होंने कहा, 'मैरी, जब मैं फिल्मों में बॉक्सिंग देखता था, तो मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि कोच मैच से पहले बॉक्सर के मुंह में कुछ क्यों डालते हैं, जैसे कि डेन्चर गार्ड... मैं सोचता था, 'हर बॉक्सर बॉक्सिंग से पहले पान क्यों चबाता है?' मुझे इस बारे में बहुत बाद में पता चला।'
इसी के बाद मैरी के हाव-भाव बदल गए और कपिल ने तुरंत महसूस किया कि वह गुस्सा हो रही हैं। इसके अलावा उन्होंने मैरी से कहा, 'गुस्सा मत हो'। इस पर मैरी ने कहा, 'नहीं, मैं गुस्सा नहीं हूं, मैं कभी गुस्सा नहीं हुई, लेकिन अब तुम मुझे गुस्सा दिला रहे हो। तुम मेरी टांग खींच रहे हो,' उन्होंने आगे कहा। हालांकि बाद में मैरी ने जवाब दिया, "हम अपने दांतों की सुरक्षा के लिए गार्ड पहनते हैं। न केवल मुक्केबाजी में बल्कि आइस हॉकी के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited