Mirzapur 3 में सलोनी भाभी का रोल निभाने वालीं Neha Sargam को मम्मी-पापा से मिली भी साफ हिदायत, किया खुलासा

Mirzapur 3: मिर्जापुर सीजन 3 को फैंस के मिक्स रिव्यू मिले हैं। इस एक्शन-थ्रिलर सीरीज के तीसरे पार्ट में फैंस ने मुन्ना भईया को खूब मिस किया है। इसी के साथ ही सलोनी भाभी के रोल में नेहा सरगम को भी काफी अटेंशन मिला है। अब एक्ट्रेस ने अपने रोल को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Neha Sargam talks about her role in Mirzapur 3

Neha Sargam talks about her role in Mirzapur 3

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Saloni Bhabhi aka Neha Sargam in Mirzapur 3: अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजनल सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) की तीसरा सीजन फैंस के लिए मिक्स फीलिंग वाला रहा है। मिर्जापुर सीजन 3 के शुरुआती एपिसोड जहां फैंस को बोरिंग लगे हैं, वहीं आखिर में आते-आते सीरीज थोड़ी इंट्रस्टिंग हो जाती है और इसका क्लाइमैक्स एक बार फिर दर्शकों को हैरान कर देता है। अगर किसी से भी पूछा जाए कि सीरीज के तीसरे पार्ट में किसकी कमी सबसे ज्यादा खली तो लोग सीधा मुन्ना भईया के कैरेक्टर का ही नाम लेंगे। वहीं मिर्जापुर 3 में कई कैरेक्टर और भी मजबूती के साथ दर्शकों के सामने आए है और इन्हें काफी पसंद भी किया गया है। इन्हीं में से एक सलोनी भाभी का भी रोल है, जिसे एक्ट्रेस नेहा सरगम ने काफी बेहतरीन अंदाज से निभाया है। अपने रोल की वजह से अचानक नेहा को सोशल मीडिया पर भी काफी अटेंशन मिला है। अब एक्ट्रेस ने अपने रोल को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया कि उनके मम्मी-पापा ने किस तरह से रिएक्ट किया था। यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने फिल्म Emergency के पोस्टपोन होने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मेरी फिल्म पर इमरजेंसी लग गई..'

नेहा सरगम को मम्मी-पापा से मिली थी साफ हिदायत

पॉडकास्ट डिजिटल कमेंट्री के एक एपिसोड में नेहा सरगम मिर्जापुर में अपने रोल और मम्मी-पापा के रिएक्शन पर बात करती हुई नजर आई हैं। जब नेहा अपने मम्मी-पापा को मिर्जापुर ने रोल ऑफर होने के बारे में बताया तो उनका रिएक्शन काफी शॉकिंग था।

जिसके बाद नेहा सरगम ने बताया कि मिर्जापुर के असिस्टेंड डायरेक्टर गुरमीत सिंह और को प्रोड्यूसर पुनीत कृष्णा से उनकी रोल को लेकर बाद हुई थी। दोनों ने उन्हें यही कहा था कि सीजन 3 में एक्ट्रेस का रोल और भी बेहतर होने वाला है। नेहा ने यह भी कहा था कि 'सर एक रिक्वेस्ट है, मेरे मम्मी पापा ने बोला है' बेटा स्वच्छ काम करना'।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited