Mirzapur 3 के मेकर्स ने खेली बूझो तो जानें पहली, बताया कब रिलीज होगी सीरीज?

Mirzapur 3 Release Date: क्राइम ड्रामा सीरीज मिर्जापुर 3 के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने हाल ही में सीरीज का कार्टून पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने कहा कि सीरीज में रिलीज डेट की तारीख छिपी हुई है। मेकर्स की इस बूझो तो जानें पहली ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।

mirzapur 3

Mirzapur 3 (credit Pic: Instagram)

Mirzapur 3 Release Date: अमेजन प्राइम की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर 3 के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। दर्शक पॉपुलर क्राइम ड्रामा सीरीज के तीसरे पार्ट के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने सीरीज के रिलीज डेट से पर्दा उठाने का प्लान तो बनाया। लेकिन इसके साथ संस्पेस भी जोड़ दिया है। मेकर्स ने खास अंदाज में मिर्जापुर 3 के रिलीज डेट का ऐलान किया है। रिलीज डेट को बताने के लिए फैंस संग बुझो तो जाने पहेली खेली है। मेकर्स ने पोस्टर में रिलीज डेट की तारीख को छिपा रखा है। इस कार्टून वाले पोस्टर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदू, कूलभूषण खरबंदा, विजय वर्मा, हर्षिता गौर समेत बाकी कलाकार नजर आ रह हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन लिखा है, मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट छुप्पी है इसमें ढूंढ़ सको तो ढूंढ लो।

ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan खुद को आज भी मानते हैं आउटसाइडर, बोले- कभी भी मेरा पैकअप हो सकता है...

फोटो में एक गाड़ी है जिस पर मिर्जापुर का राजा लिखा है और उसके साथ 5 और 7 नंबर भी लिखा है। हर किसी को मेकर्स कब इस राज से पर्दा उठाएंगे। इसका इंतजार है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद दर्शक इस पहले को सुलझाने में लग गए हैं।

मिर्जापुर 3 रिलीज डेट

अली फजल ने शेयर किया वीडियो

इस पोस्टर के आउट होने के बाद अली फजल ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अली कहते हैं, डेट खोजने आए हो ना। डेट मिल जाएगी हमने भी यही सोचा छा। ये जो दिमाग वाले लोग हैं ना पीछे से पहले खिलाएंगे, फिर घुमाएंगे, फिर तड़पाएंगे। फिर हमारी पेशी होगी कुछ दिनों में और वहां होगी फेस टू फेस बात। फिर मचेगा भौकाल। मिर्जापुर के दोनों सीजन हिट रहे। ऐसे में फैंस को इसके तीसरे सीजन से काफी उम्मीदे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited