Mirzapur 3: श्वेता त्रिपाठी संग दिए बोल्ड सीन्स पर Vijay Varma ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'हर कोई समझदार है...'
Vijay Varma on intimate scene with Shweta Tripathi: 'मिर्जापुर 3' (Mirzapur 3) में छोटे त्यागी का किरदार निभा रहे विजय वर्मा (Vijay Varma) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) संग दिए बोल्ड सीन्स पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि हरकोई अपना सेफ जोन जानता है।

Vijay Varma and Shweta Tripathi
Vijay Varma on intimate scene with Shweta Tripathi: 'मिर्जापुर' के सीजन एक और दो की सफलता के बाद मेकर्स ने 'मिर्जापुर 3' (Mirzapur 3) को रिलीज करने का फैसला कर लिया है। यह सीरीज दुनिया भर में 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस गैंगस्टर ड्रामा का इंतजार लोगों ने काफी समय से किया है। कुछ दिनों पहले ही निर्माताओं ने 'मिर्जापुर 3' का ट्रेलर जारी किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इस सीरीज में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन 'मिर्जापुर' की गद्दी पर कब्जा जमाए रखता है। इस सीरीज में छोटे त्यागी का किरदार विजय वर्मा (Vijay Varma) निभा रहे हैं, जिन्हें मेकर्स ने दूसरे पार्ट में ही इंट्रोड्यूस किया था। हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान विजय वर्मा ने श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) के साथ बोल्ड सीन्स परफॉर्म करने पर खुलकर बात की।
News18 के साथ बात करते हुए विजय वर्मा ने श्वेता त्रिपाठी संग बोल्ड सीन्स देने पर बात की। विजय वर्मा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि एक ऐसे रोमांटिक लड़के के बारे में है जो एक लड़की से प्यार करता है। जो कुछ भी उसके साथ होता है, उससे उसको बहुत मदद मिलती है। उन्होंने आगे कहा, 'इस किरदार के लिए गोलू के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी दिलचस्प था। वह एक बहुत ही सामान्य और प्यारी लड़की के रूप में सामने आती है। लोग यह भूल जाते हैं कि अपने पहले सीन में लाइब्रेरी में पढ़ती दिखाई दी थी।'
श्वेता तिवारी संग ऐसे सीन्स परफॉर्म करने पर विजय वर्मा ने कहा कि यह सभी के जैसे है। सेक्सुअल सीन्स भी एक्शन और डांस सीक्वेंस की तरह ही होते हैं। इन तीनों में एक ही तरह की तैयारी है जहां आपको बताया जाएगा कि आप क्या छू सकते हैं और क्या नहीं। हरकोई समझा है कि आपका सेफ जोन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

Tejasswi Prakash संग कभी कुकिंग कॉम्पिटिशन नहीं करेंगे Karan Kundrra, वजह जान छूट जाएगी आपकी हंसी

कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची Neha Kakkar के सपोर्ट में उतरे भाई Tony, बताई लेट होने की वजह

Sonu Nigam ने बीच में ही रोका दिल्ली में हुआ कॉन्सर्ट, स्टूडेंट्स ने सिंगर पर फेंकी बोतलें और पत्थर

सेंसर बोर्ड ने इतने मिनट छोटी की फिल्म 'सिकंदर', सलमान खान का गाना 'अजीब दास्तां है ये' हुआ 11 सेकंड छोटा

Celebrity Masterchef: निक्की तंबोली-गौरव खन्ना के बीच हुई तगड़ी भिड़ंत, एक्टर ने मुंह पर मारे गाजर के छिलके
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited