Mirzapur Season 3: कालीन भैया या गुड्डू पंडित... किसके खिलाफ खून का खेल खेलेंगे Panchayat के सचिव Jitendra Kumar? यहां जानिए

Mirzapur Season 3: मिर्जापुर 3 में कालीन भैया और गुड्डू पंडित के बीच में मिर्जापुर की गद्दी को लेकर खूनी खेल होने वाला है। सीरीज के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अली फजल ने सीरीज का बहुत बड़ा स्पॉइलर बता दिया है। उन्होंने बताया कि सीरीज में पंचायत फेम सचिव जी उर्फ जीतेंद्र कुमार भी नजर आएंगे।

jitendra kumar (credit Pic: Instagram)

Mirzapur 3: अमेजन प्राइम की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर 3 के स्ट्रीम होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सीरीज में कालीन भैया और गुड्डू पंडित के बीच में खूनी खेल देखने को मिलेगा। दोनों मे से कौन इस बार मिर्जापुर की गद्दी पर बैठेगा। इसका फैसला 5 जुलाई को होगा। सीरीज के ट्रेलर ने फैंस की उम्मीदों के बढ़ा दिया है। दर्शक एक बार फिर पूर्वांचल के इस खेल को देखने के लिए काफी उत्सुक है। सीरीज में अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा और कई अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में शामिल हैं। इस सीरीज का निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है।

पंचायत फेम जितेंद्र कुमार मिर्जापुर 3 में बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आएंगे। सचिवजी को मिर्जापुर 3 में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। अली फजल ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ये हमने क्रॉस प्रमोशन ने किया है।

End Of Feed