Mirzapur Spoiler Alert: गुड्डू पंडित-कालीन भैया की कुर्सी की जंग नहीं हुई खत्म, मिर्जापुर 4 को लेकर सामने आया बड़ा हिंट
Mirzapur Spoiler Alert: अमेजन प्राइम की मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर 3 स्ट्रीम हो गई है। दर्शकों को इस सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था। कालीन भैया और गुड्डू पंडित के बीच मिर्जापुर की गद्दी को लेकर लड़ाई देखने को मिली है। सीरीज से जुड़ा एक स्पॉइलर सामने आया है।
Mirzapur 3 (credit Pic: Instagram)
Mirzapur Spoiler Alert: अमेजन प्राइम की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर 3 रिलीज हो गई। इस सीरीज के स्ट्रीम होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। मिर्जापुर 3 में गुड्डू पंडित और कालीन भैया के बीच में खूनी खेल देखने को मिला है। सीरीज में पकंज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, अली फजल समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। गुड्डू पंडित और कालीन भैया के बीच की जंग सिर्फ इसी नहीं अगले सीजन तक चलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्शकों को सीजन 4 में भी गुड्डू पंडित और कालीन भैया का भौकाल देखने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें- Kill Twitter Review:चलती ट्रेन में लक्ष्य लालवानी ने खेला खूनी खेल, एक्शन और रोमांस देख लोग बोले- हॉलीवुड फेल कर दिया
सीजन के आखिरी एपिसोड में कालीन भैया की वापसी होती है। कालीन भैया पूरे सीजन में संत बने रहते हैं। लेकिन जब कालीन भैया वापस लौटते हैं तो किंग ऑफ मिर्जापुर बनकर लौटते हैं। वहीं, गुड्डू पंडित को जेल हो जाती हैं। कालीन भैया गुड्डू पंडित से मिलने जाते हैं। लेकिन गोलू उन्हें पहले ही बाहर निकालने में कामयाब रहती हैं।
क्या आएगा मिर्जापुर 4 का धमाकेदार सीजन
कालीन भैया और गुड्डू पंडित दोनों जिंदा हैं। ऐसे में मिर्जापुर का चौथा सीजन आ सकता है। चौथे सीजन में दोनों के बीच में घमासन देखने को मिलेगा। इसके अलावा गोलू दद्दा त्यागी से अपना बदला लेगी।
मिर्जापुर 3 को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। सीरीज में गुड्डू पंडित का जलवा देखने को मिल रहा है। कालीन भैया साइलेंट मोड में नजर आए। दर्शकों को तीसरे सीजन में गुड्डू भैया और कालीन भैया के बीच में लड़ाई देखने का मौका नहीं मिला। दर्शकों को उम्मीद थी कि तीसरा सीजन दर्शकों के लिए काफी रोमांच से भरा होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited