होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Aaryan Khan की डेब्यू सीरीज 'स्टारडम' में नजर आएंगी मोना सिंह, गोवा में कर रही हैं शूटिंग

आर्यन खान (Aaryan Khan) अपनी अपकमिंग सीरीज 'स्टारडम' (Stardom) को लेकर बज बना हुआ है। स्टारडम से आर्यन अपना डायेक्टोरल डेब्यू करने वाले हैं। इस सीरीज में मोना सिंह (Mona Singh) नजर आएंगी। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, मोना सिंह इस सीरीज के लिए गोवा में शूटिंग कर रही हैं।

mona singhmona singhmona singh

Mona Singh (Credit Pic: Instagram)

Aaryan Khan जल्द अपनी वेब सीरीज स्टारडम से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। आर्यन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस सीरीज में मोना सिंह नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस इन दिनों गोवा में शूटिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस सीरीज में अनोखे अवतार में नजर आएंगी। फैंस के लिए ये काफी सरप्राइजिंग होगा। मोना को फैंस लंबे समय बाद किसी प्रोजेक्ट में देखेंगे। सोर्स के मुताबिक, मोना आर्यन के साथ काम को काफी एन्जॉय कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- इजिप्टियन थिएटर में दिखाई जाने वाली पहली भारतीय सीरीज बनी Heeramandi, लॉस एंजिल्स में हुआ प्रीमियर

सोर्स ने कहा, ये एक ही दिलचस्प प्रोजेक्ट है और वो वास्तव में कुछ अलग करने को मिल रहा है। इस सीरीज में वो बिल्कुल अवतार में दिखेंगी। एक्ट्रेस आर्यन के साथ सेट पर काम करना काफी पसंद कर रही हैं। एक्ट्रेस गोवा में शूट कर रही हैं। ये एक लंबा शूट शेड्यूल है। इससे पहले दिल्ली और मुंबई में इस प्रोजेक्ट की शूटिंग हुई थी। वहीं, एक्ट्रेस के किरदार को सीक्रेट रखा गया है।

End Of Feed