Murder Mubarak Release Date: मुस्कुराते चेहरों के पीछे छुपे हत्यारों की कहानी है 'मर्डर मुबारक', इस दिन होगी रिलीज

Murder Mubarak Release Date Out Now: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी और डिंपल कपाड़िया सहित कई दिग्गज कलाकारों की 'मर्डर मुबारक' नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि मर्डर मुबारक की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

'मर्डर मुबारक' की रिलीज डेट आई सामने

Murder Mubarak Release Date Out Now: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी ने हमेशा ही अपने अंदाज से लोगों का मनोरंजन किया है। पंकज त्रिपाठी जिस भी प्रोजेक्ट में नजर आते हैं वो धमाल मचा देता है। एक बार फिर वह नेटफ्लिक्स पर 'मर्डर मुबारक' (Murder Mubarak) के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। खास बात तो यह है कि इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के साथ-साथ करिश्मा कपूर, सारा अली खान (Sara Ali Khan), संजय कपूर, विजय वर्मा, टिस्का चोपड़ा, डिंपल कपाड़िया और सुहेल नैय्यर जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। पंकज त्रिपाठी की 'मर्डर मुबारक' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

'मर्डर मुबारक' (Murder Mubarak) के फर्स्ट लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हुआ। 'मर्डर मुबारक' के फर्स्ट लुक में पंकज त्रिपाठी एक-एक कर किरदारों को बयां करते दिखाई दिये। इसकी शुरुआत सारा अली खान के किरदार से हुई। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) वीडियो में कहते नजर आए, "जो कत्ल करते हैं वो दिखते कैसे हैं, साउथ दिल्ली की शहजादी की तरह या चांदनी चौक के तबाह आशिक की तरह।" पंकज त्रिपाठी कहानी सुनाते हुए आगे कहते दिखे, "कई हत्यारे हत्यारों की तरह दिखते ही नहीं हैं। वे एक आम औरत या आदमी की शक्ल में होते हैं। मन ही मन मुस्कुरा रहे होते हैं और खुद को बधाइयां दे रहे होते हैं।"

End Of Feed