Year Ender 2024: पंचायत 3-हीरामंडी देखकर खुद न समझें बादशाह, गुल्लक 4-मामला लीगल है समेत इन 7 शोज को मिस किया तो कहलाएंगे ठन-ठन गोपाल

Year Ender 2024 Must Watch Web Series List: 2024 में कई वेब सीरीज ने लोगों का दिल जीता , इस साल हीरामंडी( Heeramandi) , मिर्जापुर 3( Mirzapur 3) , पंचायत 3( Panchayat 3) से लेकर इन 7 कई सीरीज ने भी अपना डंका बजाया। आइए आपको बताते हैं कौन सी सीरीज टॉप पर रही और किसे देखने में लोगों ने अपनी रातों की नींद तक भी खराब कर दी।

Must Watch webseries 2024

Must Watch webseries 2024

Year Ender 2024 Must Watch Web Series List: ओटीटी की दुनिया में वेब सीरीज का बोल बाला है। एक मिनट की भी फुरसत मिलते ही लोग अपना नेटफलिक्स, अमेजन प्राइम , हॉटस्टार निकालकर पसंदीदा वेब सीरीज देखने लग जाते हैं। हर साल एक से बढ़कर एक वेब सीरीज ओटीटी पर आती है। इनमें से कुछ जनता के दिलों में बस जाती है तो कुछ सिर में दर्द दे जाती है। यह साल भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज से भरा रहा। 2024( Look Back Entertainment 2024) में हीरामंडी, मिर्जापुर 3, पंचायत 3 से लेकर कई सीरीज का डंका बजा। कॉमेडी से लेकर सस्पेंस थ्रीलर ने लोगों को मजा दिला दिया। आइए आपको बताते हैं कौन सी सीरीज टॉप पर रही और किसे देखने में लोगों ने अपनी रातों की नींद भी खराब कर दी। अगर ये सीरीज नहीं देखी तो आपने जीवन का मजा किरकिरा कर दिया।

इस साल में सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज की लिस्ट( (Must Watch Web Series 2024) :

1. पंचायत सीजन 3

अमेजन प्राइम पर आई सबसे मजेदार सीरीज में से एक पंचायत सीजन 3 इस साल की सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज में पहले नंबर पर है। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टार इस सीरीज को 28.2 मिलियन लोगों ने देखा। साधारण से गाँव के किस्से पर बनी इस सीरीज ने लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई। सीरीज की कहानी के साथ-साथ इसके मीम्स भी खूब वायरल हुए थे।

2. हीरामंडी

वेब सीरीज के इस खजाने में दूसरे नंबर पर आई है संजय लीला भंसाली निर्देशित वेब सीरीज हीरामंडी। हीरामंडी नेटफलिक्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी, मल्टीस्टार से सजी इस सीरीज को 20.3 मिलियन लोगों ने देखा( look Back Entertainment 2024) । सीरीज के गानों से लेकर इसके डायलॉग भी खूब फेमस हुए थे। रिलीज होने के बाद हीरामंडी ने सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया था।

3. मिर्जापुर 3

अमेजन प्राइम की धमाकेदार वेब सीरीज मिर्जापुर के सीजन 3 का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और जब यह आई तो अपने साथ धमाका भी करती गई। इस सीरीज को फैंस ने सबसे ज्यादा देखा, पंकज त्रिपाठी और अली फजल की इस वेब सीरीज को करीब 19 मिलियन लोगों ने देखा था। बदले की आग की कहानी पर बनी इसी सीरीज की एन्डिंग ने धमाका कर दिया था।

4.इंडियन पुलिस फोर्स

रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स को लोगों ने खूब पसंद किया था। अमेजन प्राइम वीडियो पर आई इस सीरीज को 19.5 मिलियन लोगों ने देखा था। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पुलिस के किरदार में आग लगा दी थी, श्वेता तिवारी और शिल्पा शेट्टी ने भी कमाल दिखाया था।

5. मामला लीगल है

नेटफलिक्स पर आई सीरीज मामला लीगल है दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है। इस मजेदार कॉमेडी से भरपूर सीरीज को लोगों ने जमकर देखा। रवि किशन के फनी रोल ने लोगों का दिल जीत लिया था। सीरीज में निधि बिष्ट और नैना ग्रेवाल का मजेदार रोल था जिसने सीरीज की व्यूरशिप को बढ़ा दिया था।

6. कोटा फैक्ट्री 3

इस सीरीज के सीजन 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। जितेंद्र कुमार ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया और वह इस बार भी सबके फेवरेट जीतू भैया बनकर छा गए। नेटफलिक्स पर आई इस वेब सीरीज ने इस साल लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। 2024 में कोटा फैक्ट्री 3 को जमकर देखा गया। इस सीरीज को लगभग 15 मिलियन लोगों ने देखा।

7. गुल्लक 4

हर भारतीय परिवार में इस सीरीज के सीजन 4 को चाव से देखा गया था। सोनी लिव पर आई ये मजेदार फैमिली ड्रामा सीरीज साल 2024 की फेवरेट सीरीज की लिस्ट में शामिल है। 7 जून को रिलीज हुई इस सीरीज को घर-घर में लोगों ने देखा था। परिवार के साथ इसी सीरीज को एक बार जरूर देखना चाहिए। सीरीज के बाकी तीन पार्ट भी बहुत मजेदार हैं।

8. सिटाडेल:हनी-बनी

कुछ ही दिन पहले रिलीज हुई वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की इस सीरीज ने लोगों को जमकर एंटरटेन किया। यह सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। इसमें भरपूर एक्शन और थ्रीलर देखने को मिल जाएगा। अगर आप वरुण धवन के कॉमेडी अवतार से बोर हो गए हैं तो ये सीरीज आपके लिए खजाना होने वाली है।

9.शेखर होम

थ्रीलर और सस्पेंस से प्यार करने वाले लोगों को के के मेनन की ये वेब सीरीज शेखर होम बहुत पसंद आई थी। इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। के के मेनन ने एक जासूस का किरदार निभाया है जो एक खतरनाक केक को सुलझाने की कोशिश कर रहा है।

10. किल्लर सूप

नेटफलिक्स पर डार्क थ्रीलर सीरीज किल्लर सूप सस्पेंस से भरी हुई है। सीरीज की कहानी एक मर्डर के आस-पास बुनी हुई है जिसमें कोंकणा सेन शर्मा का नाम आता है। सीरीज की एन्डिंग ऐसी है जो आपका दिमाग घुमाकर रख देगी, इसमें मनोज बाजपेयी के किरदार ने जादू चला दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited