'मिर्जापुर 3' में विजय वर्मा संग इंटिमेट सीन्स देने पर Neha Sargam ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं 'उम्मीद नहीं थी कि...'
Neha Sargam on Intimate Scenes With Vijay Varma: 'मिर्जापुर 3' से नेहा सरगम को लोगों के बीच बड़ी लोकप्रियता हासिल हुई है। हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान नेहा सरगम ने इस सीरीज में विजय वर्मा संग दिए बोल्ड सीन्स पर खुलकर बात की है। नेहा ने बताया कि कईयों ने शुरुआत में उन्हें ट्रोल किया था।
Neha Sargam
Neha Sargam on Intimate Scenes With Vijay Varma: कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन जारी किया था। इस सीजन के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ा था। इस सीरीज में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। दिलचस्प बात यह है कि 'मिर्जापुर 3' (Mirzapur 3) से एक एक्ट्रेस को खूब लोकप्रियता हासिल हुई है, जिनका नाम नेहा सरगम (Neha Sargam) है। इस सीरीज में नेहा सरगम ने सलोनी भाभी यानी विजय वर्मा (Vijay Verma) की पत्नी का किरदार निभाया है।
नेहा सरगम ने 'मिर्जापुर 3' में विजय वर्मा संग कई बोल्ड सीन्स दिए थे। हाल ही में नेहा सरगम ने दिए इंटरव्यू में विजय वर्मा संग बोल्ड सीन्स देने पर बात करते हुए अपना रिएक्शन दिया है। इस बारे में बात करते हुए नेहा सरगम ने कहा कि शुरुआत में वो ऑडियंस के रिएक्शन से थोड़ा हैरान थीं लेकिन 'मिर्जापुर' सीरीज के इतिहास में यह एक सॉफ्ट रोमांटिक इंटिमेट मोमेंट था। कई लोगों की ओर से नेहा सरगम को नेगेटिव कमेंट भी आए थे।
नेहा को लगता है कि उन्हें इसलिए भी ट्रोल किया गया था कि वो पस्त में सीता माता जैसा किरदार निभा चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर तीसरे सीजन में विजय वर्मा के साथ रोमांटिक सीन देखने के बाद कईयों ने नेहा को ट्रोल कर दिया था। कईयों ने उनकी अदाकारी की जमकर तारीफ भी की।
'मिर्जापुर 3' की बात करें तो यह सीरीज कालीन भैया और गुड्डू भैया के इर्द-गिर्द घूमती है। दूसरे सीजन में गुड्डू भैया ने कालीन भैया को मारने की कोशिश की थी लेकिन वो बच जाते हैं। 'मिर्जापुर 3' में गुड्डू भैया को राज करते हुए दिखाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited