Salaar OTT Release: Netflix ने करोड़ों खर्च करके हथियाए Prabhas की सलार के ओटीटी राइट्स!!

Salaar OTT Release: साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर प्रभास (Prabhas) बाहुबली सीरीज के बाद पूरे देश के पसंदीदा बन गए थे। इन दिनों वो अपनी नई फिल्म सलार (Salaar) के चलते खबरों में हैं। फिल्म सलार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और ये दर्शकों को पसंद भी आ रही है। खबरों की मानें तो सलार के ओटीटी राइट्स भी बिक चुके हैं।

Salaar OTT Rights

Salaar OTT Release: भारतीय सिनेमा के बाहुबली एक्टर प्रभास (Prabhas) की नई फिल्म सलार (Salaar) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म सलार से दर्शकों को जैसी उम्मीदें थीं, इसने उन सभी को पूरा किया है। डायरेक्टर प्रशांत नील ने एक बार फिर से बता दिया है कि वो अपने काम में मास्टर हैं। केजीएफ जैसी धांसू फिल्म सीरीज बनाने के बाद वो सलार के साथ एक कदम आगे ही गए हैं। फिल्म सलार जहां इस वक्त थिएटर्स में धूम मचा रही है, वहीं इसके मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाकर ओटीटी पर धूम मचा दी है।

संबंधित खबरें

जी हां, फिल्म सलार के ओटीटी राइट्स ओटीटी प्लेयर नेटफ्लिक्स (Netflix) ने खरीदे हैं। सलार को लेकर दर्शकों में जिस तरह की दीवानगी है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि नेटफ्लिक्स ने बड़ी बाजी मारी है। सुनने में आ रहा है कि सलार के ओटीटी राइट्स के लिए कई बड़े प्लेयर रेस में थे लेकिन आखिर में नेटफ्लिक्स ने बाजी मारी है। फिल्म सलार के लिए नेटफ्लिक्स ने कितने रुपये चुकाए हैं, यह अभी तक साफ नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि यह डील बहुत मोटी रकम में हुई है।

संबंधित खबरें

सलार को दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस के बाद यह पक्का हो गया है कि इसका दूसरा पार्ट भी प्रशांत नील जल्द ही शुरू करेंगे। मेकर्स ने अभी तक सलार 2 को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है कि ये कब तक शुरू होगी लेकिन इतना पक्का माना जा रहा है कि इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और ये दर्शकों के सामने जल्द ही होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed