राजकुमार राव ने नेटफ्लिक्स संग साइन की 2 फिल्मों की डील, मिलाया इन 2 डायरेक्टर्स संग हाथ

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के लिए साल 2024 काफी अच्छा रहा है। इस साल रिलीज हुई उनकी स्त्री 2 (Stree 2) ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं और ब्लॉकबस्टर मूवीज की लिस्ट में जगह बनाई है। राजकुमार राव ने साल 2024 खत्म होने से पहले ही 2025 के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। खबरें हैं कि उन्होंने नेटफ्लिक्स के साथ 2 फिल्मों की डील साइन की है।

Rajkumar Rao Netflix (1)

Rajkumar Rao Netflix (1)

बॉलीवुड कलाकार राजकुमार राव को लेकर बीते दिनों ही ऐसी खबरें आई थीं कि वो डायरेक्टर आदित्य नांबलकर के साथ डार्क कॉमेडी मूवी के लिए हाथ मिलाने वाले हैं। इस फिल्म को राजकुमार राव और नेटफ्लिक्स साथ में मिलकर बनाने वाले थे। नेटफ्लिक्स के साथ राजकुमार राव की ये डील फाइनल हो चुकी है और इसके साथ-साथ उनके हाथ में एक और बड़ी सफलता लगी है। असल में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने आदित्य नांबलकर की मूवी के साथ-साथ डायरेक्टर विवेक दास की भी एक मूवी साइन की है, जिसको नेटफ्लिक्स के साथ ही बनाया जाएगा।

सूत्र ने पिंकविला से बात करते हुए कहा है राजकुमार इन दोनों फिल्मों के साथ न केवल एक एक्टर के तौर पर बल्कि एक प्रोड्यूसर के तौर भी जुड़ने जा रहे हैं। सूत्र के अनुसार, 'राजकुमार राव ने विवेक दास और आदित्य नांबलकर की फिल्में साइन की हैं, जिसे वो अपने बैनर तले बनाएंगे और नेटफ्लिक्स उनकी सहायता करेगा। नेटफ्लिक्स के साथ राजकुमार राव की पेपर डील हो चुकी है। राजकुमार राव इन फिल्मों की शूटिंग दिसम्बर 2024 से जून 2025 तक शुरू कर देंगे।'

इन फिल्मों के साथ राजकुमार राव एक निर्माता के तौर पर अपना सफर शुरू करेंगे। सूत्र ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'आदित्य नांबिलकर की फिल्म का नाम टोस्टर होगा तो वहीं विवेक दास की फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं किया गया है।' विवेक दास की फिल्म में राजकुमार राव के साथ सान्या मल्होत्रा, सीमा पाहवा और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार दिखाई देंगे। राजकुमार राव ने इंडस्ट्री में बाहर से आकर बड़ा मुकाम बनाया है। एक एक्टर के तौर पर पहचान बनाने के बाद वो अब एक निर्माता के तौर पर भी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। अगर सबकुछ सही रहता है तो राजकुमार राव को होम प्रोडक्शन तले कई और फिल्मों का निर्माण करते देखा जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited