Kota Factory Season 3 Release Date: इस दिन से नेटफ्लिक्स पर शुरू होगी जीतू भैया की क्लास, नोट करें डेट
Kota Factory Season 3 Release Date Out: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री 3' की रिलीज डेट का लंबे समय से इंतजार के बाद ऐलान कर दिया गया है। 'कोटा फैक्ट्री 3' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होने वाली है।
Kota Factory Season 3 Release Date Out: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत 3' में नजर आने वाले जितेंद्र कुमार इन दिनों काफी चर्चा में हैं। अभी हाल ही में जितेंद्र कुमार ने अपनी वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री 3' को लेकर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में एक्टर 'कोटा फैक्ट्री 3' की रिलीज डेट को लेकर खुलासा करते नजर आए। जितेंद्र कुमार ने 'कोटा फैक्ट्री 3' की रिलीज डेट का ऐलान एक ट्विस्ट के साथ किया था। एक्टर ने बोर्ड पर मैथ का एक सवाल लिखकर 'कोटा फैक्ट्री 3' की रिलीज डेट गेस करने के लिए कहा था। जिसका फैंस ने अलग-अलग जवाब दिया है। अब मेकर्स ने अपनी तरफ से 'कोटा फैक्ट्री 3' की अधिकारिक ओटीटी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया।
इन दिन रिलीज होगी 'कोटा फैक्ट्री 3'
नेटफ्लिक्स की धांसू वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' के पहले दो सीजन लोगों को काफी पसंद आए। इसके बाद से मेकर्स 'कोटा फैक्ट्री 3' की रिलीज को लेकर तैयारी कर रहे थे। अभी हाल हाल में 'कोटा फैक्ट्री 3' की रिलीज को लेकर एक वीडियो भी सामने आया था, लेकिन इस वीडियो में ये बताया गया था कि सीरीज किस महीने में रिलीज होगी। अब अधिकारिक तौप पर 'कोटा फैक्ट्री 3' की रिलीज डेट सामने आ गई है। 'कोटा फैक्ट्री 3' नेटफ्लिक्स पर 20 जून को रिलीज होने वाली है। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज की रिलीज डेट ने फैंस के दिल को खुश कर दिया है।
जीतू भैया ने फैंस से किया था सवाल
'कोटा फैक्ट्री 3' की रिलीज डेट देने से पहले जीतू भैया ने फैंस से एक सवाल किया था। इस सावल के जवबा में फैंस ने अलग-अलग तरह के जवाब दिए थे। लेकिन ज्यादातर फैंस ने 'कोटा फैक्ट्री 3' की एकदम सटीक रिलीट डेट बता दी थी। तो कुछ यूजर्स 16 और 19 जून बताते हुए नजर आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Abhay author
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited