Panchayat 3 के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने, नया पोस्टर रिलीज कर मेकर्स ने दिया कहानी का हिंट?

Panchayat 3 Trailer Release Date: जितेंद्र कुमार स्टारर वेब सीरीज पंचायत 3 जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, ऐसे में मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउन्स कर दी है। सिर्फ यही नहीं इसी के साथ एक नया पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें आगे आने वाली कहानी को लेकर हिंट दिया गया है।

Panchayat 3 Trailer Release Date

Panchayat 3 Trailer Release Date

Panchayat 3 Trailer Release Date: ऐमज़ान प्राइम की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक पंचायत के रिलीज होने का इंतेजार फैंस 2 सालों से देख रहे हैं। सीरीज के पहले दो सीजन हिट गए जिसके बाद लोगों के बीच इसके लिए क्रेज बढ़ता गया और आज भी कायम है। अब हाल ही में मेकर्स ने सीरीज की ट्रेलर लॉन्च डेट रिलीज किया है, साथ ही एक नया पोस्टर भी पोस्ट किया है। इसके बाद मानो सीरीज के लिए फैंस अब ज्यादा इंतजार नहीं कर पा रहे हैं, पोस्टर देख लोगों ने कहानी में क्या होने वाला है यह भी अनुमान लगा लिया है।

साल 2024 के 28 मई को पंचायत 3 (Panchayat 3) ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐमज़ान प्राइम पर रिलीज होने वाली है, जिसपर फैंस आँखें गड़ाए बैठे हैं। सिर्फ यही नहीं सीरीज के पहले ट्रेलर का इंतेजार भी जोरों शोरों से है। लेकिन हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया की ट्रेलर 17 मई को रिलीज किया जाएगा। इसी के साथ नया पोस्टर पर रिलीज किया जो देखने में काफी मजेदार है। पोस्टर में फुलेरा गाँव के गेट के एक तरफ प्रधान जी का परिवार डंडा लेकर खड़ा है। तो वहीं दूसरी तरफ एमएलए और भूषण अपने परिवार समेत भी हथियार लिए खड़े हैं।

इस पोस्टर को देखकर लोगों ने अनुमान लगाया है की कहानी में सचिव जी को लेकर दो इन्ही दो गुटों के बीच लड़ाई होने वाली है। वहीं इस पोस्टर में प्रधान जी और सचिव नजर नहीं आए जिसके लिए दर्शक मेकर्स से नाराज है। बात दें की कहानी पिछले सीजन के दिखाए गए लैस एपिसोड से शुरू होगी जिसमें एमएलए अभिषेक का ट्रांसफर करा देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited