Panchayat के 'देख रहे हो बिनोद' का कान्स में दिखा जलवा, 10 मिनट तक बजी ताली
Ashok Pathak in cannes: आशोक पाठक 'पंचायत' से कैन्स फिल्म महोत्सव 2024 तक पहुंच गए हैं। आशोक पाठक को उनकी फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' के लिए 10 मिनट के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिला। फिल्म महोत्सव में लोगों से प्यार प्राप्त करने के बाद अभिनेता और फिल्म टीम को बहुत खुशी हुईं।
Panchayat Ashok pathak
Ashok Pathak in cannes: प्रसिद्ध वेब सीरीज 'पंचायत' के बिनोद किसे याद नहीं होंगे, उन्होंने अपने किरदार से सभी को हैरान कर दिया था और फैंस उनके दिवाने हो गए थे। अब अभिनेता आशोक पाठक 'पंचायत' से कैन्स फिल्म महोत्सव 2024 तक पहुंच गए हैं। अभिनेता की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' को निर्देशकों के फोर्टनाइट के तहत फिल्म महोत्सव में प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा, राधिका आप्टे और आशोक पाठक के साथ इस फिल्म को 10 मिनट के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिला। फिल्म महोत्सव में लोगों से प्यार प्राप्त करने के बाद अभिनेता और फिल्म टीम को बहुत खुशी हुईं।
फूलेरा से विदेश का सफर
आशोक पाठक ने फ्रेंच रिविएरा से तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह क्रीम रंग के सूट में भूरी कमीज पहने दिखाई दे रहे हैं। इसे देखने के बाद, लोग कैसे पीछे रह सकते थे? वे कमेंट में अपने प्यारे बिनोद पर प्यार बरसाने लगे। एक ने लिखा- 'क्या आप नहीं देखते बिनोद, कैसे शानदार कपड़े पहन कर फोटो खिचवाए जा रहे हैं।' दूसरे ने लिखा, 'बिनोद भैया सीधे फूलेरा से विदेश में चले गए। तिसरे ने लिखा, सीधे ग्राम पंचायत फूलेरा से कैन्स तक। चौथे ने लिखा, 'देखो कैसे बिनोद #पंचायतSeason3 से कमाए जा रहे हैं।'
इन फिल्मों में दिखा बिनोद का जलवा
करण कंधारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक पत्नी का किरदार है जो एक झोपड़ी में विवाहित जीवन की चुनौतियों का सामना करती है। उसे सिर्फ पीड़ा सहन करना पड़ता है। आशोक पाठक राधिका के शराबी पति का किरदार निभाते हैं। पिछले साल, 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए गए एक इंटरव्यू में आशोक ने कहा था कि 'पंचायत' और बिनोद का चरित्र उनके जीवन को बदल दिया था, उन्होंने कहा 'मैं 2011 से उद्योग में हूं और बिट्टू बॉस (2012), 102 नॉट आउट (2018) और सेक्रेड गेम्स सहित कई अच्छे परियोजनाओं का हिस्सा रहा हूं, लेकिन बिनोद ने मेरा जीवन बदल दिया। मुझे बहुत प्यार मिल रहा है और यह सबसे बड़ा धन है।'
दिहाड़ी मजदूर हैं मेरा पिता
उन्होंने अपने बारे में कहा कि उनके पिता एक दिहाड़ी मजदूर थे, उन्होंने कहा 'मेरे पिताजी (राम नरेश पाठक) एक दिहाड़ी मजदूर थे, जो एक गाँव में रहते थे। मैं पढ़ाई में कमजोर था। सिफारिश पर मुझे सीआरएम जाट कॉलेज में प्रवेश मिला, लेकिन इसने मेरा जीवन बदल दिया। मैं यूथ फेस्टिवल में बेस्ट अभिनेता पुरस्कार जीता और हमें राष्ट्रीय स्तर पर भी जीत मिली। मुझे आशुतोष राणा सर ने सम्मानित किया। मेरी तस्वीर हर जगह थी, जो एक बड़ी बात थी और फिर परिवार ने कहा... 'जो करना है, भाई करो।'
कब आ रही है पंचायत
'पंचायत' सीजन 3 28 मई को प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब्स के साथ विश्वव्यापी प्रीमियर होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम Aman Jaiswal की सड़क हादसे में हुई मौत, 23 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: खून से लतपथ ऑटो तक कैसे आए सैफ अली खान, ऑटो ड्राइवर ने सुनाया भयानक रात का सारा मंजर
Saif Ali Khan Stabbed Case: तैमूर या इब्राहिम... सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल कौन लेकर पहुंचा था? जानें सच्चाई
Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन की आजाद पर भूखी बिल्ली की तरह टूटे Tamilrockers-Filmyzilla, राशा-अमन के डेब्यू पर पड़ेगा असर
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited