Panchayat के 'दामाद जी' ने मुक्कमल की मोहब्बत, लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग पढ़ा निकाह

Panchayat Actor Aasif Khan Married: ओटीटी प्लेटफॉर्म की कई सीरीज में धमाल मचा चुके आसिफ खान ने शादी कर ली है। कल सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर एक्टर ने फैंस को अपने निकाह की जानकारी दी है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए एक्टर के निकाह की तस्वीरें।

Panchayat Actor Aasif Khan Married

Panchayat Actor Aasif Khan Married: पंचायत, मिर्जापुर जैसी कई सीरीज में कमाल की एक्टिंग कर छाने वाले आसिफ खान को कौन नहीं जानता। अपनी फर्स्ट क्लास एक्टिंग से आसिफ को सिर्फ ओटीटी नहीं बल्कि फिल्मों से भी पहचान मिली। इन दिनों आसिफ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में है। एक्टर ने गुपचुप तरीके से अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ज़ेबा संग शादी रचा ली है। इस बार की जानकारी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दी हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए एक्टर के निकाह की खूबसूरत तस्वीरें।

पंचायत (Panchayat) वेब सीरीज में फुलेरा गाँव के नकचिड़े दामाद जी का किरदार निभा चुके आसिफ खान (Aasif Khan) ने निकाह कर लिया है। अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ज़ेबा संग एक्टर ने निकाह पढ़ा जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। परिवार और करीब दोस्तों के बीच एक्टर ने इस 10 दिसंबर को धूम धाम से शादी की थी। एक तस्वीर में आसिफ अपनी पत्नी का माथा चूमते और कसकर लगाते हुए नजर आए। पोस्ट पर कमेंट कर कई सेलेब्स और फैंस एक्टर को उनकी इस नई जर्नी के लिए बधाई दे रहे हैं।

शादी की तस्वीरों में आसिफ खान अपनी बेगम को दुल्हन के लिबाज में देख इमोशनल हुए। इन सभी तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटाते हुए इंटरनेट पर वायरल कर रहे हैं। फैंस आसिफ से पंचायत के दामाद किरदार से जुड़े सवाल करते दिखाई दिए, साथ ही उनके मजे भी लिए। आसिफ खान का नाम ओटीटी की दुनिया में काफी मशहूर है और होगा भी क्यूं नहीं एक्टर की एक्टिंग ही इतनी गजब है। बता दें आखरी बार एक्टर को फिल्म काकुड़ा में देखा गया था।

End Of Feed