Panchayat 3 Twitter Review: ‘पंचायत 3’ के किरदारों ने लूटा फैंस दिल, प्रल्हाद चा को देख इमोशन हुए लोग

Panchayat Season 3 Twitter Review: जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। हर तरफ वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ को लेकर तारीफ हो रहा है। तो चलिए जानते हैं ट्विटर पर लोग सीरीज की तारीफ में क्या-क्या लिख रहे हैं।

Instagram

Panchayat Season 3 Twitter Review: एक्टर जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ लंबे इंतजार के बाद आज यानी 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। ‘पंचायत 3’ की रिलीज के बाद से हर तरफ इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। ‘पंचायत 3’ की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब रघुबीर यादव और नीना गुप्ता की वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ ने लोगों का दिल जीत लिया है। ‘पंचायत 3’ की ट्विटर पर यूजर्स रिव्यू करते हुए नजर आए तो चलिए जानते हैं ‘पंचायत 3’ को देखने के बाद ट्विटर यूजर्स क्या रिएक्शन दे रहे हैं।

‘पंचायत 3’ पर लोगों ने लुटाया खूब प्यार

जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, सांविका, अशोक पाठक, दुर्गेश कुमार, फैसल मलिक और सुनीता राजवार की वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। ‘पंचायत 3’ की रिलीज के बाद अब लोगों का रिएक्शन सामने आने शुरू हो गए। कोई ‘पंचायत 3’ के डायलॉग्स की तारीफ कर रहा है, तो किसी को ‘पंचायत 3’ के किरादर काफी पसंद आ रहे हैं। इसके अलावा सीरीज में नयापन भी लोगों का दिल जीत रहा है। ट्विटर पर यूजर्स ‘पंचायत 3’ के सीन्स शेयर कर अपनी बातें लिख रहे हैं। तो चलिए पढ़ते हैं 'पंचायत 3' का ट्विटर रिव्यू।

'पंचायत 3' के बाद मेकर्स का है ये प्लान

‘पंचायत 3’ की रिलीज के बाद फैंस के मन में सीरीज के अगले पार्ट को लेकर सवाल उठने लगे हैं। आपको बता दें इन्हीं सवालों पर मेकर्स ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें ‘पंचायत 3’ के डायरेक्टर ने बताया था कि वो अभी इस सीरीज के दो और पार्ट लाने की तैयारी करने कर रहे हैं। इतना ही नहीं ‘पंचायत 4’ को लेकर काम भी शुरू हो गया है। अब देखना होगा ‘पंचायत’ सीरीज के अलगे पार्ट कब तक रिलीज हो सकते हैं।

End Of Feed