Main Atal Hoon OTT Release : सिनेमाघरों में मिस करने वाले यहां देख सकते हैं Pankaj Tripathi की फिल्म "मैं अटल हूं", इस दिन होगी स्ट्रीम

Main Atal Hoon OTT Release: पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म जी 5( Zee5) पर रिलीज होने जा रही है। हाल ही में चैनल ने फैंस को फिल्म के आने की खुशखबरी दी है।

Main Atal Hoon OTT Release

Main Atal Hoon OTT Release: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवन यात्रा को दर्शाने वाला जीवनी "मैं अटल हूं" दो महीने पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पंकज त्रिपाठी( Pankaj Tripathi) स्टार फिल्म "मैं अटल हूं" को फैंस का काफी प्यार मिला था। सिनेमाघरों में छाने के बाद अब फिल्म ओटीटी आने की तैयारी कर रही है। जिन्होंने इसे थिएटर में मिस कर दिया था वह अब इस प्लेटफ़ॉर्म पर फिल्म को देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कब आ रही है 'मैं अटल हूं'

पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म जी 5( Zee5) पर रिलीज होने जा रही है। हाल ही में चैनल ने फैंस को फिल्म के आने की खुशखबरी दी है। आज, आधिकारिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने फिल्म मैं अटल हूं की उत्सुकता से प्रतीक्षित डिजिटल रिलीज की तारीख की घोषणा की, जिसमें पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे हैं। दर्शकों को जल्द ही पहली बार फिल्म देखने या इसकी कहानी दोबारा देखने का मौका मिलेगा।

सोशल मीडिया पर ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 ने खुलासा किया कि फिल्म का प्रीमियर 14 मार्च, 2024 को विशेष रूप से उनके प्लेटफॉर्म पर होने वाला है। इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें फिल्म के कलाकारों और क्रू को टैग किया गया था, के साथ कैप्शन था, “शुरू करो तैयारी, आ रहे हैं अटल बिहारी! मैं अटल हूं का प्रीमियर 14 मार्च को, केवल जी5 पर।

End Of Feed