Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer Reaction: 'वो इश्क ही क्या जो हद से न गुजरे..' ट्रेलर देख चीखें मारने लगा दर्शकों का दिल

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer Twitter Review: विक्रांत मेस्सी, सनी कौशन और तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म फिर आई हसीना दिलरुबा का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर रिलीज के साथ ही ये वायरल होने लगा है। यहां अब फिल्म के ट्रेलर पर फैंस के रिएक्शन पर नजर डालते हैं।

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer Twitter Rection

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer Twitter Rection

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer Twitter Review: तापसी पन्नू (Tapsee Pannu), विक्रांत मेस्सी (Vikrant Massey) और सनी कौशल (Sunny Kaushal) स्टारर फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म का दो मिनट लंबा ट्रेलर आज 25 जुलाई को रिलीज कर दिया है। यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई मूवी हसीन दिलरुबा का सीक्वल है। ट्रेलर देख साथ नजर आ रहा है कि ये सीक्वल वहीं से शुरू होता है जहां आखिरी कहानी खत्म हुई थी।

यह भी पढ़ें- Deadpool & Wolverine फिल्म में लेडी डेडपूल बनने वाली हैं Taylor Swift? सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर में क्या है सच्चाई?

हमे फिर से रानी (तापसी पन्नू) अपने कातिलाना अंदाज में नजर आ रहा है। वह अभी भी अपने पति रिशु (विक्रांत मैसी) का साथ निभा रही है, लेकिन उनके पिछले कर्मों के परिणाम जल्द ही सामने आ गए हैं। वहीं फिल्म में सनी कौशल के रोल में एक नए प्रेमी की भी एंट्री हो गई है। यहां फिल्म को लेकर सामने आ रहे फैंस के रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं।

'वो इश्क ही क्या जो अपनी हदें पार न करे..'

फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में कई दमदार डायलॉग भी नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये हसीन दिलरुबा अभी पता नहीं और क्या क्या गुल खिलाने वाली है।' एक और यूजर ने लिखा, 'और वो वापस आ गई है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। कमाल का ट्रेलर है।' सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर ऐसे ही कई जबरदस्त रिएक्शन साफ नजर आ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited