होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Prime Video Announcement: मिर्जापुर सीजन 3, पंचायत सीजन 3, पाताललोक सीजन 2, एक के बाद एक धमाकेदार अनाउंसमेंट

Prime Video Announcement: आज 19 मार्च 2024 को प्राइम वीडियो ने एक के बाद एक अनाउंसमेंट की झड़ी लगा दी है। इस बीच कई वेब सीरीज से लेकर फिल्मों तक की अनाउंसमेंट एक के बाद एक हो रही है। जिसके सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा बज क्रिएट कर दिया है।

Amazon Prime Announcement TodayAmazon Prime Announcement TodayAmazon Prime Announcement Today

Amazon Prime Announcement Today

Prime Video Announcement: OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडयो ने आज 19 मार्च 2024 को एक के बाद एक अनाउंसमेंट की झड़ी लगा दी है। इस बीच कई वेब सीरीज से लेकर फिल्मों तक की अनाउंसमेंट एक के बाद एक हो रही है। जिसके सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा बज क्रिएट कर दिया है। सिटाडेल के हिंदी वर्जन में वरुण धवन और सामंथा प्रभु नजर आने वाले हैं। इसका ऑफिशियल हिंदी नाम हनी बनी रखा गया है। इसके साथ ही करण जौहर से लेकर और भी कई सितारे इस प्राइम वीडियो इवेंट का हिस्सा रहे हैं। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने अपनी वेब सीरीज डेयरिंग पार्टनर्स की भी अनाउंसमेंट कर दी है। आइए इस सभी अनाउंसमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

डेयरिंग पार्टनर्स (Daring Partners )

दो बेस्ट फ्रेंड्सएक अल्कोहल स्टार्ट-अप के लिए एक साथ आते हैं। सीरीज उनकी इस जर्नी के बारे में बताने वाली है। सीरीज को करण जौहर प्रोड्यूस करने वाले हैं।

सिटाडेल: हनी बनी (Citadel: Honey Bunny)

सिटाडेल: हनी बन्नी में एक दिलचस्प कहानी है जो एक प्रेम कहानी के साथ ही सीरियल जासूसी एक्शन थ्रिलर के रूप में जो धड़कन बढ़ा देने वाले एलिमेंट के साथ नजर आने वाली है। फिल्म में वरुण धवन और सामंथा प्रभु नजर आने वाले हैं।

End Of Feed