Rakt Bramhand: राज और डीके की वेब सीरीज रक्त ब्रह्मांड का ऐलान, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
Rakt Bramhand Series: राज और डीके की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने वाली है। इन दोनों ने अपनी सीरीज रक्त ब्रह्मांड का ऐलान कर दिया है। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
rajdk.
Raj and DK Series: राज और डीके की जोड़ी एक बार फिर से गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है। इन दोनों की वेब सीरीज गुलाब एंड गन्स को लोगों को काफी पसंद किया था। अब एक बार फिर से राज एंड डीके लोगों को एंटरटेन करने वाले हैं। राज और डीके इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज रक्त ब्रह्मांड की वजह से चर्चा में हैं। इस बीच सीरीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे जानने के बाद आपकी खुशी से गदगद हो जाएंगे। तो आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं पूरी बात...
इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी वेब सीरीजराज और डीके ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए ेएक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग सीरीज रक्त ब्रह्मांड के बारे में बताया है। इस सीरीज का अब ऑफिशियल ऐलान हो गया है। आपको बता दें कि राज और डीके ने इस वेब सीरीज के लिए नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाया है। ऐसे में रक्त ब्रह्मांड नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि इस अपकमिंग सीरीज की शूटिंग जल्द ही मुंबई में शुरू होने वाली है। वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में भी इसे शूट किया जाएगा।
ये 2 सितारे आएंगे नजर
बताते चलें कि राज और डीके की सीरीज रक्त ब्रह्मांड के लिए इन 2 सितारों की चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि अली फजल और समांथा रुथ प्रभु इस सीरीज में धमाल मचाने वाले हैं। ऐसी खबरें सामने आई है कि अली फजल अगस्त से इसकी शूटिंग भी करने वाले हैं। मालूम हो कि अली फजल की वेब सीरीज मिर्जापुर 3 हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है, जिसे लोगों ने काफी तगड़ा रिस्पॉन्स दिया है। बता दें कि अली फजल ने गुड्डू भैया बनकर एक बार फिर से अपना भौकाल दिखाया है। लोगों को उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुमार सरस author
मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इस...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited