Rajeev Khandelwal ने पाकिस्तानी कलाकारों के लिए उठाई आवाज, भारत में लगे हुए बैन पर किया कटाक्ष

Rajeev Khandelwal Interview: एक पॉडकास्ट के दौरान राजीव ने कहा कि राजनेताओं के लिए इस तरह के प्रतिबंध की वकालत करना अन्यायपूर्ण है। जहां अमन बन रहा है वहा भी राजनीतिक पार्टी के लोग आ के उनको हिंदू-मुस्लिम का एंगल दे देते हैं। तो वो गलत है।

Rajeev Khandelwal Interview

Rajeev Khandelwal Interview

Rajeev Khandelwal Interview: टीवी के चर्चित अभिनेता राजीव खण्डेलवाल( Rajeev khandelwal) इन दिनों फिल्मों में अपना करियर आजमा रहे हैं। हाल ही में वो इमरान हाशमी( Imran Hashmi) के साथ शोटाइम( Showtime) में नजर आए थे। कुछ दिन से उनका एक बयान खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान कलाकारों पर लगे बैन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने सरकार के खिलाफ भी आवाज उठाई, आइए आपको बताते हैं राजीव ने क्या कहा

एक पॉडकास्ट के दौरान राजीव ने कहा कि राजनेताओं के लिए इस तरह के प्रतिबंध की वकालत करना अन्यायपूर्ण है। “नहीं नहीं, यह राजनीति है। बहुत गलत है. लोगो को बैन करने वाले कौन होते हैं राजनेता। हमारी राजनीति तानाशाही करती है कुछ चीज़ों को। जहां पे प्यार बढ़ सकता है, उस प्यार को भी आप बढ़ने नहीं दे रहे, किसी भी कारण से। तो, मुझे ये समझ नहीं आता. मेरा कमेंट करना भी गलत होगा क्योंकि मुझे समझ ही नहीं आता है कि क्यों। हम अमन की बात करते हैं ना. तो जहां अमन बन रहा है वहा भी राजनीतिक पार्टी के लोग आ के उनको हिंदू-मुस्लिम का एंगल दे देते हैं। तो वो गलत है. ऐसा थोड़ी है कि पाकिस्तान की सरकार उन्हें एजेंट की तरह भेज रही है। पता नहीं. मैंने बहुत सारा प्यार आते देखा है”।

बता दें कि 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने यह संकल्प लिया कि वे पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने “सुरक्षा” और “देशभक्ति” का हवाला देते हुए सीमा पार की प्रतिभाओं को भारत में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी और इसके विपरीत। इसके कारण फवाद, माहिरा खान, अली जफर जैसे कलाकार और आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान जैसे कई संगीतकार अब अपने भारतीय समकक्षों के साथ काम नहीं करते। आधिकारिक तौर पर, बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2023 में पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में प्रदर्शन या काम करने से प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से दायर याचिका को खारिज कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited