सुनील ग्रोवर के इस एटीट्यूड से राजीव ठाकुर को पहुंचा दुख, बोले- उन्होंने मुझे IC 814 के लिए नहीं दी...'

एक्टर-कॉमेडियन राजीव ठाकुर को वेब सीरीज आई 814 के लिए दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। एक्टर दर्शकों से इस तरह का प्यार पाकर बेहद खुश है। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कपिल शर्मा शो के सभी लोगों ने कॉल की और बधाई दी। लेकिन सुनील पाजी के रवैये से मैं दुखी हूं।

rajiv and sunil

Rajiv Thakur and Sunil Grover (credit Pic: Instagram)

कॉमेडियन- एक्टर राजीव ठाकुर (Rajiv Thakur) हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'आई सी 814 द कंधार हाईजैक' (IC 814: The Kandahar Hijack) में नजर आए है। वेब सीरीज में एक्टर की काम की लोगों ने जमकर तारीफ की है। राजीव ने सीरीज में चीफ का रोल प्ले किया है। एक्टर सीरीज की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। वेब सीरीज को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। सीरीज की कहानी 1999 के प्लेन हाईजैक पर आधारित है। राजीव ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कपिल शर्मा टीम के सभी लोगों ने मेरे काम की तारीफ की। सिर्फ सुनील ग्रोवर ने उन्हें बधाई नहीं दी। ये भी पढ़ें- Malaika Arora Father Suicide:मुश्किल समय में बेस्टफ्रेंड के साथ चट्टान की तरह खड़ी है करीना कपूर, लिया ये बड़ा फैसला

राजीव ने कहा, सिर्फ सुनील ग्रोवर पाजी ने मुझे बधाई नहीं दी। मुझे उम्मीद है कि जब उन्हें समय मिलेगा तो वो मेरी सीरीज जरूर देखेंगे। मैंने कपिल पाजी को पहले ही बता दिया था जिस दिन मेरी वेब सीरीज रिलीज होने वाली थी। उन्होंने मुझे ढेर सारी बधाई दी थी। कपिल पाजी ने सीरीज देखने के बाद अनुभव सिन्हा को टेक्सट किया था। इसके बाद मुझे भी कॉल करके मेरी तारीफ की थी।

कपिल शर्मा शो के सभी लोगों ने की राजीव की तारीफ

राजीव ने बताया कि अर्चना मैम ने भी मेरी जमकर तारीफ की। उन्हें पता था कि मैं कोई वेब सीरीज की शूटिंग कर रहा हूं। उन्होंने सीरीज देखने के बाद मेरी एक्टिंग की तारीफ की। कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने भी मुझे बधाई दी। उन दोनों ने सीरीज देखने के बाद मेरे काम की तारीफ की। राजीव कपिल शर्मा शो में नजर आते हैं। राजीव अब अपनी कॉमेडी के साथ -साथ एक्टिंग को लेकर भी चर्चा में है। द कंधार हाईजैक सत्य घटना पर आधारित है। इस सीरीज के छह एपिसोड है। सीरीज में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, कुमुद मिश्रा, मनोज पहवा, दीया मिर्जा समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited