Aditya Roy Kapur ने एक्शन सीरीज 'Rakhtabeej' के लिए Samantha Prabhu संग मिलाया हाथ, Raj & DK संभालेंगे निर्देशन की कमान?

Aditya Roy Kapur Next Web Series is with Raj & Dk: ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) ने 'द नाइट मैनेजर' सीरीज से डेब्यू करने के बाद अब निर्देशक जोड़ी राज एंड डीके संग नई सीरीज 'रक्तबीज' के लिए हाथ मिलाया है। इस सीरीज में आदित्य संग सामंथा प्रभु नजर आएंगी।

Samantha Prabhu and Aditya Roy Kapur

Aditya Roy Kapur Next Web Series is with Raj & Dk: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) ने वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था। इस सीरीज में आदित्य रॉय कपूर के साथ अनिल कपूर और शोभिता धुलिपाला सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए। इस सीरीज में आदित्य रॉय कपूर की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आदित्य रॉय कपूर ने एक और नई सीरीज के लिए हाथ मिलाया है।

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य रॉय कपूर ने जानी-मानी निर्देशक जोड़ी राज और डीके की नई वेब सीरीज 'रक्तबीज' के लिए हाथ मिलाया है। 6 महीने की लंबी बातचीत होने के बाद अब आदित्य रॉय कपूर ने इस सीरीज को हरी झंडी दिखा दी है। पोर्टल से सूत्र का यह भी कहना है कि आदित्य रॉय कपूर जल्द ही राज एंड डीके की इस सीरीज के लिए शूटिंग करेंगे। यह एक एक्शन बेस्ड सीरीज होगी।

आदित्य रॉय कपूर ने पहली बार निर्देशक जोड़ी राज एंड डीके के हाथ मिलाया है। इस सीरीज में आदित्य रॉय कपूर के साथ साउथ एक्ट्रेस सामंथा प्रभु लीड रोल में दिखाई देंगी। सामंथा प्रभु पहले भी राज एंड डीके के साथ काम कर चुकी हैं। 'द फैमिली मैन 2' में सामंथा प्रभु ने राज एंड डीके संग काम किया था। इसके अलावा उनके पास इस निर्देशक जोड़ी की 'सिटाडेल' भी है। मेकर्स जल्द ही आदित्य रॉय कपूर और सामंथा प्रभु की इस सीरीज को लेकर घोषणा करेंगे।

End Of Feed