Rana Naidu 2 के साथ Arjun Rampal का धांसू लुक आया सामने, नेटफलिक्स ने दिखाई शूटिंग की झलक

Rana Naidu Season 2: नेटफलिक्स ने हाल ही में राणा नायडू सीजन 2( Rana Naidu 2) की शूटिंग की झलक साझा करते हुए फैंस को नई अपडेट दी है। जानकारी के साथ कि इसका नया सीजन आ रहा है और शूटिंग जारी है।

Rana Naidu Season 2

Rana Naidu Season 2

Rana Naidu Season 2: नेटफलिक्स ( Netflix) की लोकप्रिय वेब सीरीज राणा नायडू ( Rana Naidu) अपने दूसरे सीजन के लिए तैयार है। फैंस को तोहफा देते हुए नेटफलिक्स ने ये जानकारी दी है कि शो के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। राणा दगुबत्ती( Rana Daggubati) और वेंकटेश( Venkatesh) इसमें मुख्य भूमिका में हैं। इसी के साथ अर्जुन रामपाल( Arjun Rampal) ने भी राणा नायडू( Rana Naidu) की टीम को जॉइन कर लिया है।

नेटफलिक्स ने हाल ही में राणा नायडू सीजन 2( Rana Naidu 2) की शूटिंग की झलक साझा करते हुए फैंस को नई अपडेट दी है। जानकारी के साथ कि इसका नया सीजन आ रहा है और शूटिंग जारी है। इसे देखने के बाद फैंस के बीच बेताबी और ज्यादा बढ़ गई है। अपने आकर्षक लुक्स और प्रभावशाली उपस्थिति के साथ, रामपाल की भूमिका पारिवारिक झगड़ों और गलतियों से भरे इस एक्शन से भरपूर ड्रामा में रोमांच बढ़ाने वाली है। अगले अध्याय पर से पर्दा उठने के साथ ही फैंस अटकलें लगाने लगे हैं क्या यह नया किरदार गहरे संघर्ष को जन्म देगा, अप्रत्याशित गठबंधन बनाएगा या चौंकाने वाले खुलासे करेगा? बात स्पष्ट है और दर्शक शक्ति, ग्लैमर और व्यक्तित्व संघर्ष की एक जंगली सवारी के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।"

बता दें कि लोकप्रिय कि राणा नायडू अमेरिकी सीरीज रे डोनोवन का रूपांतरण हैं यह सीरीज राणा नायडू (राणा) के जीवन पर आधारित है, जो बॉलीवुड में हर किसी के लिए एक ऐसा व्यक्ति है, जो किसी समस्या के समय मदद के लिए आगे आता है, और उसके अपने अलग हुए पिता नागा (वेंकटेश) के साथ उसके तनावपूर्ण संबंध हैं। सीरीज की स्टार कास्ट में सुरवीन चावला, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी, गौरव चोपड़ा, प्रिया बनर्जी और आशीष विद्यार्थी शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited