होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ranveer-Samay Controversy: परेशानी में घूम रहे हैं समय रैना, फैंस से मिलकर बयां किया दिल का हाल

Ranveer-Samay Controversy: समय रैना इस समय मुसीबतों में फंसे हुए हैं। वह इतना परेशान हैं कि अपने फैंस को यह बता रहे हैं कि मैं बहुत दुखी हूँ। इन दिनों वो कनाडा में हैं और विवादों के बीच इंडिया आने से बच रहे हैं। आइए बताते हैं समय ने अपने शो में क्या कहा

Ranveer-Samay ControversyRanveer-Samay ControversyRanveer-Samay Controversy
Ranveer-Samay Controversy

Ranveer-Samay Controversy: कॉमेडियन समय रैना इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। अपने शो इंडियाज गॉट लैटेन्ट की वजह से समय रैना को ट्रोलिंग का सामना किया जा रहा है। समय ने अपने सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए हैं और वह सोशल मीडिया से गायब नजर आ रहे हैं। हालांकि समय इन दिनों टूर पर निकले हुए हैं। हाल ही में अपने फैंस से मिलते हुए समय ने दिल की बात बोली जिसे सुनकर आपका दिल भी दुख जाएगा।

समय रैना इन दिनों अपने अनफिल्टर्ड टूर के चलते कनाडा में हैं। फैंस से बातें करते हुए समय ने कहा कि जाने से पहले एक-दो बातें बोलना चाहता हूं ' मैं बहुत परेशान हूं' यह बात सुनकर भीड़ चिल्लाने लगी और लोग कहने लगे कि हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। समय ने कहा कि आप सभी का बहुत धन्यवाद यहाँ आने के लिए, बात यह है कि मैं बहुत परेशान हूं' यह सुनकर फैंस का दिल टूट गया। हंसते-खेलते समय को उदास देखकर उनके फैंस परेशान हो गए।

बताते चले कि इसी मामले में रणवीर अल्लाहबादिया ने अपना बयान दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने समय के शो पर जाने की वजह भी बताई है। अपने बयान में रणवीर ने कहा कि मैं दोस्ती में इस शो पर गया था। मुझे अपनी गलती का अहसास है मैं दोस्ती में उस शो पर गया था। इंडियाज गॉट लैटेन्ट के लिए मैंने कोई पैसे चार्ज नहीं किए हैं। बता दें कि रणवीर के साथ-साथ आशीष चंचलानी ने भी अपना बयान दर्ज कराया है।

End Of Feed