BB OTT 3: रणवीर शौरी ने कोंकणा सेन संग तलाक केदिनों को किया याद, कहा "कभी-कभी औरत भी एब्यूज करती है..."

Ranvir Shorey talks about his divorce from Konkona Sen Sharma: बिग बॉस ओटीटी 3 के आज रात के एपिसोड में रणवीर शौरी ने लोकप्रिय अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा के साथ अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की और इस पर अपनी राय भी दी। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Ranvir Shorey talks about his divorce from Konkona Sen Sharma

Ranvir Shorey talks about his divorce from Konkona Sen Sharma: बिग बॉस ओटीटी 3 हर बीतते एपिसोड के साथ काफी रोमांचक होता जा रहा है। अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में कंटेस्टेंट अपने खेल को बेहतर बनाने के साथ-साथ अक्सर अपने अतीत के किस्से शेयर करते नजर आते हैं। अब शो के आज रात के एपिसोड में रणवीर शौरी ने लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा से अपने तलाक के बारे में बात की। नेज़ी के साथ बातचीत में शौरी ने अपने डिवोर्स के कारणों पर चर्चा की। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

शो के दौरान नैजी बातचीत में रणवीर से सम्मानपूर्वक शोबिज की दुनिया में टूटते रिश्तों का कारण पूछा। जिस पर रणवीर शौरी ने कहा, "इंडस्ट्री का कोई लेना देना नहीं है। ये जमाने का है, ये जो दुनिया है ना, उसे लेना देना है। आज भी जो नारीवादी आंदोलन है उसको कभी-कभी गाली दी जाती है। क्योंकि कभी-कभी आदमी नहीं झेल पाता उसको।" कभी-कभी औरतें उसका गलत इस्तेमाल करती हैं। और इन सब में इंडस्ट्री का कोई लेना देना नहीं है।''

इस बीच आपको बता दें बिग बॉस ने घर में नया बहरवाला बदल दिया है। अब घर में अदनान शेख, विशाल पांडे और रणवीर शौरी नए जासूस हैं और तीनों को शो में मिलकर निर्णय लेना होगा। अब देखना है कि शो में क्या-क्या बदलाव आते हैं और यह दर्शकों को कैसे सीट से बांधे रखता है।

End Of Feed