Maamla Leagal Hai Release Date: नेटफ्लिक्स पर 1 मार्च को रिलीज होगी रवि किशन की मामला लीगल है, लगेगा कॉमेडी का तड़का

Maamla Leagal Hai Release Date: रवि किशन और निधि बिष्ट की वेब सीरीज मामला लीगल है (Maamla Leagal hai) कि रिलीज डेट अब जारी कर दी गई है। नेटफ्लिक्स की ये ओरिजनल फिल्म 1 मार्च 2023 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कोर्ट रूम और कॉमेडी का तड़का लगने वाला है।

Ravi Kishan's Maamla Leagal hai Release date out

Ravi Kishan's Maamla Leagal hai Release date out

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Maamla Leagal Hai Release Date: जबरदस्त कोर्टरूम कॉमेडी फिल्म मामला लीगल है (Maamla Leagal Hai) अगले महीने 1 मार्च 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह वेब सीरीज कॉमेडी, कानूनी अड़ंगे से भरपूर है। यह वेब सीरीज एक बेहतरीन कॉमेडी ड्रामा है जो इसे एक मस्ट वॉच बनाती है। पटपड़गंज जिला न्यायालय की के भीतर चल रही हलचल को दिखाता है। सीरीज कोर्ट में आने वाले अजीबो गरीब मामलों पर जोर देती है। पॉशम पा पिक्चर्स की इस वेबसीरीज में समीर सक्सेना ने भी महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है। राहुल पांडे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज को सौरभ खन्ना और कुणाल अनेजा ने लिखा है।

यह भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच Abhishek Bachchan ने दिल खोल कर की Aishwarya Rai Bachchan की तारीफ, कहा- 'वो एक बेहतरीन..'

इस सीरीज में रवि किशन और निधि बिष्ट लीड रोल में नजर आने वाले हैं। मामला लीगल है को लेकर अभी से काफी काफी सुर्खियां बनी हुई हैं। वेब सीरिज को लेकर सोशल मीडिया पर भी दर्शकों के बीच चर्चा हो रही है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

1 मार्च को रिलीज होगी रवि किशन की वेब सीरीज

रवि किशन पटपड़गंज बार एसोसिएशन के करिश्माई अध्यक्ष वीडी त्यागी के रोल में नजर आने वाले हैं। जो भारत के अटॉर्नी जनरल बनने का सपना देखते हैं। जुगाड़ की आदत के साथ, वीडी त्यागी और उनके वकीलों की टीम - निधि बिष्ट, नायला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा, और विजय राजोरिया 'कानूनी ईगल' के नाम से जानी जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited