Maamla Leagal Hai Release Date: नेटफ्लिक्स पर 1 मार्च को रिलीज होगी रवि किशन की मामला लीगल है, लगेगा कॉमेडी का तड़का

Maamla Leagal Hai Release Date: रवि किशन और निधि बिष्ट की वेब सीरीज मामला लीगल है (Maamla Leagal hai) कि रिलीज डेट अब जारी कर दी गई है। नेटफ्लिक्स की ये ओरिजनल फिल्म 1 मार्च 2023 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कोर्ट रूम और कॉमेडी का तड़का लगने वाला है।

Ravi Kishan's Maamla Leagal hai Release date out

Maamla Leagal Hai Release Date: जबरदस्त कोर्टरूम कॉमेडी फिल्म मामला लीगल है (Maamla Leagal Hai) अगले महीने 1 मार्च 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह वेब सीरीज कॉमेडी, कानूनी अड़ंगे से भरपूर है। यह वेब सीरीज एक बेहतरीन कॉमेडी ड्रामा है जो इसे एक मस्ट वॉच बनाती है। पटपड़गंज जिला न्यायालय की के भीतर चल रही हलचल को दिखाता है। सीरीज कोर्ट में आने वाले अजीबो गरीब मामलों पर जोर देती है। पॉशम पा पिक्चर्स की इस वेबसीरीज में समीर सक्सेना ने भी महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है। राहुल पांडे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज को सौरभ खन्ना और कुणाल अनेजा ने लिखा है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच Abhishek Bachchan ने दिल खोल कर की Aishwarya Rai Bachchan की तारीफ, कहा- 'वो एक बेहतरीन..'

संबंधित खबरें

इस सीरीज में रवि किशन और निधि बिष्ट लीड रोल में नजर आने वाले हैं। मामला लीगल है को लेकर अभी से काफी काफी सुर्खियां बनी हुई हैं। वेब सीरिज को लेकर सोशल मीडिया पर भी दर्शकों के बीच चर्चा हो रही है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed