Bigg Boss के घर में फूट-फूट कर रोए Sai Ketan Rao, बताया "पापा छोड़ कर चले गए, 100 रुपए के लिए मैंने..."
Sai Ketan Rao opens up on struggles in Bigg Boss OTT 3: मेकर्स ने शो से नया प्रोमो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि साई केतन राव और दीपक चौरसिया एक गहरी बातचीत कर रहे हैं। वहीं बात करते-करते साई केतन फूट-फूट कर रोते हुए नजर आते हैं। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।
Bigg Boss के घर में फूट-फूट कर रोए Sai Ketan Rao
Sai Ketan Rao opens up on struggles in Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर 21 जून को अनिल कपूर के साथ इस सीजन के होस्ट के रूप में शुरू हो चुका है। शो को शुरू हुए कुछ घंटे हुए हैं लेकिन दर्शकों को फुलं ड्रामा और झगड़े देखने को मिल रहे हैं। अब इस बीच चैनल ने हाल ही में एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें साई केतन राव और दीपक चौरसिया एक गहरी बातचीत कर रहे हैं। वहीं बात करते-करते साई केतन फूट-फूट कर रोते हुए नजर आते हैं। आइए टाइम्स की इस रिपोर्ट अपर एक नजर डालते हैं।
कुछ मिनट पहले, जियो सिनेमा ने एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें साई केतन राव, जो इमली में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं, ने भावनात्मक रूप से अपनी यात्रा,संघर्षों और असफलताओं के बारे में बताया। इमली अभिनेता ने कहा, "2016 में मैंने अपना पहला शॉट किया, हीरो का भाई था। 100 रुपये मिले थे मुझे और इस बार संघर्ष काफी था। भाई की स्थिति तो बहुत ही खराब थी। मैंने सब कुछ खो दिया, पैसे खो दिए, अवसर खो दिए। मेरे पिता कभी भी मेरे जीवन में नहीं थे।
जब दीपक ने अपने पिता के बारे में पूछा, तो साईं ने कहा, "उन्होंने हमें छोड़ दिया।" साईं ने अपना दिल खोलकर रोया, जबकि दीपक उसे सांत्वना देने की कोशिश कर रहा था। प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, "हीरो का भाई था, 100 रुपये मिले थे" - साई केतन ने अपने जीवन के संघर्षों के बारे में बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Shweta Tiwari को 4 साल पुराने जालसाजी मामले में मुंबई पुलिस से मिली राहत, एक्स-पति अभिनव ने किया था केस
YRKKH Spoiler 6 January: सच के बलबूते पर अभीर को इंसाफ दिलाएगी अभिरा, विद्या को हथकड़ी पहनाकर लेगी दम
कैटरीना कैफ का कदम-कदम पर ख्याल रखते दिखे विक्की कौशल, डिनर डेट एन्जॉय करने के बाद स्पॉट हुआ कपल
Bigg Boss 18: चाहते पांडे की मम्मी ने मेकर्स को दिया बॉयफ्रेंड ढूंढ निकालने का चैलेंज, बोलीं- 21 लाख दूंगी...
Loveyapa: खुशी कपूर को देख आमिर खान को याद आईं श्रीदेवी, बेटे जुनैद खान की फिल्म पर दिया ऐसा रिएक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited