Salaar Part 1: Ceasefire: फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, Netflix के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज Prabhas स्टारर

Salaar Part 1: Ceasefire To Stream on Disney+ Hotstar: प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' (Salaar Part 1: Ceasefire) के मेकर्स ने फैन्स को बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया है कि उन्होंने नेटफ्लिक्स के बाद प्रभास और श्रुति हासन स्टारर को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम कराने का फैसला किया है।

Prabhas

Salaar Part 1: Ceasefire To Stream on Disney+ Hotstar: साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' (Salaar Part 1: Ceasefire) को कुछ दिनों पहले मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया था। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया था। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास स्टारर ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था। 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। अब जो लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक मेकर्स ने नेटफ्लिक्स पर पेश करने के बाद प्रभास की 'सलार' को अब डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम कराने का फैसला किया है।

हिंदी ऑडियंस के लिए यह बड़ी खबर है। सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद प्रभास स्टारर 'सलार' को हिंदी को छोड़कर सभी भाषाओं में डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया। ऐसे में अब प्रभास की फिल्म 'सलार' का हिंदी वर्जन डिज्नी+हॉटस्टार पर 16 फरवरी के दिन स्ट्रीम किया जाएगा। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर कैप्शन देते हुए लिखा, 'तुमने बुलाया और सलार चला आया। सलार की हिंदी स्ट्रीमिंग 16 फरवरी से होगी।'

End Of Feed