Salaar Part 1: Ceasefire: फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, Netflix के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज Prabhas स्टारर
Salaar Part 1: Ceasefire To Stream on Disney+ Hotstar: प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' (Salaar Part 1: Ceasefire) के मेकर्स ने फैन्स को बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया है कि उन्होंने नेटफ्लिक्स के बाद प्रभास और श्रुति हासन स्टारर को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम कराने का फैसला किया है।
हिंदी ऑडियंस के लिए यह बड़ी खबर है। सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद प्रभास स्टारर 'सलार' को हिंदी को छोड़कर सभी भाषाओं में डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया। ऐसे में अब प्रभास की फिल्म 'सलार' का हिंदी वर्जन डिज्नी+हॉटस्टार पर 16 फरवरी के दिन स्ट्रीम किया जाएगा। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर कैप्शन देते हुए लिखा, 'तुमने बुलाया और सलार चला आया। सलार की हिंदी स्ट्रीमिंग 16 फरवरी से होगी।'
'सलार पार्ट 1' में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran), जगपति बाबू और श्रुति हासन जैसे कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। सिनेमाघरों में प्रभास की 'सलार' ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'डंकी' की रिलीज के एक दिन बाद 22 दिसंबर को दस्तक दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited