होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

समय रैना का दिल्ली वाला शो हुआ रद्द, बुकिंग फुल होने के बाद फैंस के पास गया मैसेज, नहीं आएंगे कॉमेडियन

Samay Raina Delhi Show Cancelled: इंडियाज गॉट लेटेन्ट( India's Got Latent) स्टार समय रैना ( Samay Raina) लंबे समय बाद दिल्ली में शो करने वाले थे, लेकिन अब लगता है कि वह इसके लिए तैयार नहीं हैं। शो होने के कुछ दिन पहले ही खबर सामने आई है कि शो रद्द कर दिया गया है।

Samay Raina Delhi Show CancelledSamay Raina Delhi Show CancelledSamay Raina Delhi Show Cancelled
Samay Raina Delhi Show Cancelled

Samay Raina Delhi Show Cancelled: इंडियन यूट्यूबर और स्टैन्डअप कॉमेडियन समय रैना( Samay Raina) इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। उनके शो इंडियाज गॉट लेटेन्ट पर जब से सरकार ने आपत्ति जताई है तब से उनके शो मानो बंद ही हो गए हों। हाल ही में दिल्ली में उनका शो था जो रद्द हो गया है। शो फुल होने के बाद फैंस को बताया गया है कि होने वाला शो रद्द कर दिया गया है। दिल्ली के तलाकटोरा में होने वाला स्टैन्डअप कॉमेडी का ये शो किस वजह से बंद हुआ है अभी तक पता नहीं चला है।

इंडियाज गॉट लेटेन्ट( India's Got Latent) स्टार समय रैना ( Samay Raina) लंबे समय बाद दिल्ली में शो करने वाले थे, लेकिन अब लगता है कि वह इसके लिए तैयार नहीं हैं। 21 मार्च और 23 मार्च को दिल्ली तलाकटोरा में होने वाला शो फुल होने के बाद फैंस के पास नोटीफिकेशन पहुंची है कि शो रद्द हो गया है। टिकट खरीदने वालों के पास भेजे गए मैसेज में कहा गया था, कि शुक्रवार 21 मार्च, 2025 (या रविवार 23 मार्च, 2025) को शाम 7:00 बजे तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में होने वाला आपका समय रैना अनफ़िल्टर्ड - तालकटोरा स्टेडियम शो रद्द कर दिया गया है। हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। रिफंड की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और राशि 7 से 10 कार्य दिवसों में दिखाई देनी चाहिए। हालांकि अभी तक शो रद्द होने की वजह सामने नहीं आई है।

बताते चले कि कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया ( Ranveer Allahbadia) को उनका पॉडकास्ट शो शुरू करने की मंजूरी दे दी थी। हालांकि अभी तक न तो रणवीर और ही समय रैना सोशल मीडिया पर नजर आए हैं और उनका कोई वीडियो भी अबतक अपलोड नहीं हुआ है।

End Of Feed