खत्म हो चुकी है Samay Raina-Kusha Kapila की दोस्ती, कॉमेडियन ने कहा- 'अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा...'
Samay Raina and Kusha Kapila Friendship: कॉमेडियन समय रैना और कुशा कपिला एक समय पर काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। हालांकि समय के कुशा पर किए रोस्ट के बाद अब दोनों की दोस्ती में दरार आ चुकी है। जिसको लेकर अब समय रैना ने एक बड़ा खुलासा किया है।
Samay Raina and Kusha Kapila Friendship: कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) ने कुशा कपिला को जोरावर अहलूवालिया से तलाक को लेकर रोस्ट किया था। इसी के साथ ही पब्लिक में कुशा का काफी संवेदनशील चीजों को लेकर मजाक बनाया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। इस घटना के बाद कुशा और समय के रिश्तों में भी खटास आ गई है। इस साल की शुरुआत में, कुशा ने इस रोस्ट की निंदा करते हुए उन्हें असंवेदनशील बताया था, जिससे एक नई बहस छिड़ गई थी। अब, समय ने इस घटना के बारे में बात की है, और खुलासा किया है कि इसने कुशा के साथ उनके रिश्ते को खत्म कर दिया है। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- 'बेशक दूसरी औरतें मुझे आकर्षिक करती हों..' श्रीदेवी की मौत के सालों बाद बोनी कपूर ने दिया ऐसा बयान, हैरान रह गए लोग
रेडिट एएमए (आस्क मी एनीथिंग) में बात करते हुए कॉमेडियन ने इस बारे में बात की है। समय ने यह माना कि अभी भी सिर्फ हंस कर मूव ऑन कर लेना, लोगों के लिए मुश्किल है। सेशन में एक यूजर ने पूछा, 'आपका पसंदीदा कॉमेडियन कौन है?' और आप विवादों से दूर रहने की कोशिश कैसे करते हैं? अब कुशा के साथ आपकी दोस्ती कैसी है?'
समय ने स्पष्ट रूप से जवाब देते हुए कहा, 'मेरा कोई फेवरेट कॉमेडियन नहीं है, मेरे फेवरेट चुटकुले हैं। मुझे इतनी सारी कॉमिक्स पसंद हैं और मैं उनसे सीखता हूं कि अगर मैं इसे लिखना शुरू कर दूं तो यह लिस्ट चलती ही रहेगी। मैं विवादों के पीछे नहीं भागता, मैं बस अपने आप में रहता हूं और कुछ न कुछ होता रहता है। कुशा के साथ दोस्ती वैसी नहीं है, हम कम ही बात करते हैं लेकिन मैंने हाल ही में उससे बात की और यह बहुत अच्छा था। मुझे उम्मीद है कि किसी दिन वह और मैं हर बात पर खुलकर हंस सकेंगे लेकिन उस दिन के लिए समय है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited