समय रैना ने अपने इंडिया टूर को किया दोबारा से शेड्यूल, फैंस से हाथ जोड़कर कहा दोबारा जल्द ही मिलेंगे....
Samay Raina Reschedule his India Tour: कॉमेडियन समय रैना ने अपने इंडिया टूर को दोबारा से शेड्यूल करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया है कि मैं आप सभी से जल्द ही मिलूँगा। समय की यह इंस्टाग्राम स्टोरी जमकर वायरल हो रही है। विवाद के बाद उन्होंने यह पहला पोस्ट किया है

Samay Raina Reschedule his India Tour
Samay Raina Reschedule his India Tour: यूट्यूबर समय रैना( Samay Raina) पिछले कई दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं। अपने शो इंडियाज गॉट लेटेन्ट( India's Got Latent) में हुए विवाद के बाद से समय रैना इंडिया में नहीं है। कॉमेडियन इन दिनों कनाडा में रह रहे हैं। हालांकि दिल्ली में उनका शो होना था जो रद्द हो गया था। अब समय ने खुद सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनका टूर रीशेड्यूल होगा। जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर नोट लिखा है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
इंडियाज गॉट लेटेन्ट के होस्ट समय रैना( Samay Raina) ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट इंफॉर्मेशन शेयर की है उन्होंने पोस्ट पर लिखा है "नमस्ते दोस्तों, मैं अपने भारत दौरे को पुनर्निर्धारित कर रहा हूं। आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा। जल्द ही मिलते हैं," समय ने इसके साथ एक दिल का इमोजी और हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर किया है। बता दें कि इसी हफ्ते दिल्ली में समय रैना का शो होने वाला था जिसे रद्द कर दिया गया था। इस शो की सभी टिकट सोल्ड आउट हो गई थी लेकिन शो कए कुछ ही दिन पहले इसे रद्द कर दिया गया और लोगों को रिफ़ंड देने की बात बोली गई।

बता दें कि समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेन्ट पर उस समय विवाद बढ़ गया जब रणवीर अल्लाहबादिया( Ranveer Allahbadia) ने शो पर मां-बाप से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी की, इसके बाद कोर्ट ने शो और सभी स्टार्स को समन भेजा था। रणवीर अल्लाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगते हुए अपनी गलती कुबूल कर ली है। वहीं समय रैना एक बार भी कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Sikandar VS L2: Empuraan: सलमान खान संग क्लैश पर पृथ्वीराज सुकुमारन का बड़ा बयान, बोले 'क्लैश की कोई बात ही...'

हंसल मेहता की फिल्म में साथ नजर आएंगे करीना-सैफ? डायरेक्टर ने सच से उठाया पर्दा

Neha Kakkar की आंख में आंसू देख फूटा भाई टोनी का गुस्सा, फैंस के बुरे बर्ताव पर बोले- कलाकार मर्यादा में रहे और जनता

Inside Photos: सुनिता कपूर की बर्थडे पार्टी में रवीना टंडन ने जमाया रंग, अनिल कपूर के स्टाइल ने खींचा ध्यान

BALH Naya Season: शिवांगी जोशी को हर्षद संग रोमांस करता देख कुशाल टंडन ने दिया रिएक्शन, पोस्ट में निकाला दिल का गुबार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited