होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

समय रैना ने अपने इंडिया टूर को किया दोबारा से शेड्यूल, फैंस से हाथ जोड़कर कहा दोबारा जल्द ही मिलेंगे....

Samay Raina Reschedule his India Tour: कॉमेडियन समय रैना ने अपने इंडिया टूर को दोबारा से शेड्यूल करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया है कि मैं आप सभी से जल्द ही मिलूँगा। समय की यह इंस्टाग्राम स्टोरी जमकर वायरल हो रही है। विवाद के बाद उन्होंने यह पहला पोस्ट किया है

Samay Raina Reschedule his India TourSamay Raina Reschedule his India TourSamay Raina Reschedule his India Tour
Samay Raina Reschedule his India Tour

Samay Raina Reschedule his India Tour: यूट्यूबर समय रैना( Samay Raina) पिछले कई दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं। अपने शो इंडियाज गॉट लेटेन्ट( India's Got Latent) में हुए विवाद के बाद से समय रैना इंडिया में नहीं है। कॉमेडियन इन दिनों कनाडा में रह रहे हैं। हालांकि दिल्ली में उनका शो होना था जो रद्द हो गया था। अब समय ने खुद सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनका टूर रीशेड्यूल होगा। जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर नोट लिखा है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

इंडियाज गॉट लेटेन्ट के होस्ट समय रैना( Samay Raina) ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट इंफॉर्मेशन शेयर की है उन्होंने पोस्ट पर लिखा है "नमस्ते दोस्तों, मैं अपने भारत दौरे को पुनर्निर्धारित कर रहा हूं। आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा। जल्द ही मिलते हैं," समय ने इसके साथ एक दिल का इमोजी और हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर किया है। बता दें कि इसी हफ्ते दिल्ली में समय रैना का शो होने वाला था जिसे रद्द कर दिया गया था। इस शो की सभी टिकट सोल्ड आउट हो गई थी लेकिन शो कए कुछ ही दिन पहले इसे रद्द कर दिया गया और लोगों को रिफ़ंड देने की बात बोली गई।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज