Bigg Boss OTT 3: इन दो हसीनाओं की एंट्री से हिलने वाला है बिग बॉस का घर, झलक देख फैंस का बढ़ा उत्साह
Sana Makbul and Sana Sultan Khan promo Out from Bigg Boss Ott 3: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, बिग बॉस ओटीटी 3 की आधिकारिक टीम ने जहां सबसे पहले वड़ा पाव गर्ल का प्रोमो जारी किया उसके बाद रैपर फिर अरमान मालिक और साई केतन राव। अब इन सबके बाद मेकर्स ने एक और कंटेस्टेंट की झलक दिखाई है।

Sana Makbul and Sana Sultan Khan promo Out
Sana Makbul and Sana Sultan Khan promo Out from Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 जल्द ही स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए तैयार है। इस बार होस्ट के तौर पर अनिल कपूर कन्टेस्टन्ट की क्लास लगाने वाले हैं। मेकर्स शो से बैक-टू-बैक प्रोमो जारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, बल्कि टीम कन्फर्म कंटेस्टेंट की झलक दिखाने वाली क्लिप भी शेयर कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, बिग बॉस ओटीटी 3 की आधिकारिक टीम ने जहां सबसे पहले वड़ा पाव गर्ल का प्रोमो जारी किया उसके बाद रैपर फिर अरमान मालिक और साई केतन राव। अब इन सबके बाद मेकर्स ने एक और कंटेस्टेंट की झलक दिखाई है। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
जियो सिनेमा के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर निर्माताओं ने एक छोटी क्लिप पोस्ट की, जो ग्लिट्ज़ और ग्लैमर से भरपूर दिख रही थी। वीडियो में दो महिलाओं को अपने मूव्स और एक्सप्रेशन से स्टेज पर आग लगाते हुए दिखाया गया है। प्रोमो की शुरुआत एक वॉयसओवर से होती है, जिसमें कहा गया है, "एक तरफ़ नज़ाकत की मिसाल, दूसरी तरफ़ सुपर दिवा एटीट्यूड।" बाद में, सफ़ेद अनारकली पहने एक महिला पल्लो लटके की धुन पर नाचती हुई दिखाई देती है। प्रोमो के बाद के हिस्से में, एक और महिला को गर्ल्स लाइक टू स्विंग की धुनों पर डांस करके स्टेज पर आग लगाते हुए देखा जा सकता है। गुलाबी गाउन पहने, वह बहुत खूबसूरत लग रही थी। हालांकि, हर बार की तरह, उसका चेहरा नहीं दिखाया गया।
प्रोमो जारी होने के कुछ समय बाद ही, प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में अपने अनुमान लगाने शुरू कर दिए। जबकि उनमें से कई ने अनुमान लगाया कि वीडियो में पहली महिला कोई और नहीं बल्कि सना सुल्तान खान थी, दूसरों ने दूसरी महिला को सना मकबूल बताया। इस प्रोमो से ये पुष्टि हो गई है कि सना सुल्तान और सना मकबूल भी बिग बॉस ओटीटी 3 में हिस्सा लेने जा रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2022 में अलग कर ली थीं राहें, JDJ 11 में किया था रोमांटिक कपल बनने का दिखावा!

'Raha' के आलिया भट्ट संग दूसरे बच्चे की प्लानिंग में हैं Ranbir Kapoor, चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'जल्द ही हम...'

अक्षय कुमार की' भूत बंगला' में हुई इस साउथ स्टार की एंट्री, सेट से लीक हुई तस्वीर

सिकंदर मूवी: बांग्लादेशी गाने से कॉपी है सलमान खान-रश्मिका मंदाना का जोहराजबीं सॉन्ग, पकड़ी गई चोरी

Tumko Meri Kasam Movie Review: विक्रम भट्ट की मास्टरपीस, देश के नाउम्मीद लोगों के मन में मां-बाप बनने का सपना जगाने वाले हीरो की कहानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited