Bigg Boss OTT 3: इन दो हसीनाओं की एंट्री से हिलने वाला है बिग बॉस का घर, झलक देख फैंस का बढ़ा उत्साह
Sana Makbul and Sana Sultan Khan promo Out from Bigg Boss Ott 3: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, बिग बॉस ओटीटी 3 की आधिकारिक टीम ने जहां सबसे पहले वड़ा पाव गर्ल का प्रोमो जारी किया उसके बाद रैपर फिर अरमान मालिक और साई केतन राव। अब इन सबके बाद मेकर्स ने एक और कंटेस्टेंट की झलक दिखाई है।



Sana Makbul and Sana Sultan Khan promo Out from Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 जल्द ही स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए तैयार है। इस बार होस्ट के तौर पर अनिल कपूर कन्टेस्टन्ट की क्लास लगाने वाले हैं। मेकर्स शो से बैक-टू-बैक प्रोमो जारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, बल्कि टीम कन्फर्म कंटेस्टेंट की झलक दिखाने वाली क्लिप भी शेयर कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, बिग बॉस ओटीटी 3 की आधिकारिक टीम ने जहां सबसे पहले वड़ा पाव गर्ल का प्रोमो जारी किया उसके बाद रैपर फिर अरमान मालिक और साई केतन राव। अब इन सबके बाद मेकर्स ने एक और कंटेस्टेंट की झलक दिखाई है। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
जियो सिनेमा के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर निर्माताओं ने एक छोटी क्लिप पोस्ट की, जो ग्लिट्ज़ और ग्लैमर से भरपूर दिख रही थी। वीडियो में दो महिलाओं को अपने मूव्स और एक्सप्रेशन से स्टेज पर आग लगाते हुए दिखाया गया है। प्रोमो की शुरुआत एक वॉयसओवर से होती है, जिसमें कहा गया है, "एक तरफ़ नज़ाकत की मिसाल, दूसरी तरफ़ सुपर दिवा एटीट्यूड।" बाद में, सफ़ेद अनारकली पहने एक महिला पल्लो लटके की धुन पर नाचती हुई दिखाई देती है। प्रोमो के बाद के हिस्से में, एक और महिला को गर्ल्स लाइक टू स्विंग की धुनों पर डांस करके स्टेज पर आग लगाते हुए देखा जा सकता है। गुलाबी गाउन पहने, वह बहुत खूबसूरत लग रही थी। हालांकि, हर बार की तरह, उसका चेहरा नहीं दिखाया गया।
प्रोमो जारी होने के कुछ समय बाद ही, प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में अपने अनुमान लगाने शुरू कर दिए। जबकि उनमें से कई ने अनुमान लगाया कि वीडियो में पहली महिला कोई और नहीं बल्कि सना सुल्तान खान थी, दूसरों ने दूसरी महिला को सना मकबूल बताया। इस प्रोमो से ये पुष्टि हो गई है कि सना सुल्तान और सना मकबूल भी बिग बॉस ओटीटी 3 में हिस्सा लेने जा रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
Celebrity Masterchef जीतकर टीवी की दुनिया से ब्रेक लेंगे Gaurav Khanna? कहा 'कभी-कभी चीजें अच्छी नहीं...'
होली पर श्रीदेवी की याद में तड़पे बोनी कपूर, भावुक होकर लिखा: 'पहले खेली जाती थी होली तो.....
सपना चौधरी ने घर के अंदर ही खेली होली, दोनों बेटों के साथ मस्ती करते हुए मनाया त्योहार
Hrithik Roshan की फिल्म 'कृष 4' को डायरेक्ट नहीं करेंगे सिद्धार्थ आनंद, हाथ पीछे खींचते ही रिलीज पर गिरी गाज
Erica Fernandes रिलेशनशिप में हुई थीं पार्टनर की मार-पीट का शिकार, सालों बाद दर्द बयां कर बोली- आज तक नहीं भूल पाई
Bihar Elections: पवन सिंह की पत्नी इस सीट से लड़ेंगी चुनाव; बोलीं- 'रिश्ते में निकालना पड़ता है समय'
WPL Champion 2025: आखिरी ओवर के रोमांच में दिल्ली को हराकर मुंबई ने जीता WPL 2025 का खिताब
जुमे की नमाज के दौरान मदरसे में बम विस्फोट, गूंज उठा पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा; मौलवी की हुई मौत
इलेक्ट्रॉनिक्स बनने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर: MEITY सचिव
Hockey Award 2024: सविता और हरमनप्रीत को हॉकी इंडिया वर्ष 2024 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited