Scam 2010 पर Sandeep Singh ने लगाए लीगल राइट्स के आरोप, Hansal Mehta -Sameer Nair पर होगी कार्यवाही !

Scam 2010 in Legal Trouble : संदीप सिंह ने कहा न तो मैं और न ही सहारा इंडिया परिवार इसे चुपचाप स्वीकार करेगा। हम कोर्ट जा रहे हैं हम निर्देशक, प्रोडक्शन हाउस और चैनल के खिलाफ जाएंगे। हम इस शो को बंद करने की कोशिश करेंगे क्योंकि सुब्रत रॉय के आधिकारिक अधिकार हमारे और मेरे बैनर लीजेंड स्टूडियो के पास हैं।

Scam 2010 in Legal Trouble Sandeep Singh Claims on Legal Rights

Scam 2010 in Legal Trouble Sandeep Singh Claims on Legal Rights

Scam 2010 in Legal Trouble : दो दिन पहले, स्कैम 2010 - द सुब्रत रॉय सागा का अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया गया था जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया। स्कैम 1992 का निर्देशन करने वाले हंसल मेहता( Hansal Mehta) स्कैम 2010 का निर्देशन करेंगे। इस घोषणा ने फैंस के बीच काफी उत्साह पैदा कर दिया था । लेकिन एक शख्स जो हैरान रह गया वो थे संदीप सिंह( Sandeep Singh) , इस घोषणा ने संदीप को हैरानी में डाल दिया और उन्होंने हंसल मेहता, अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के निर्माता समीर नायर और स्ट्रीमिंग सोनी लिव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है।

बता दें कि संदीप सिंह को सुब्रत रॉय के जीवन का अधिकार है. दरअसल, पिछले साल अपने जन्मदिन पर उन्होंने बायोपिक सहाराश्री की भी घोषणा की थी। इसलिए वह स्कैम 2010 - द सुब्रत रॉय सागा की घोषणा से हैरान हो गए। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार , संदीप सिंह ने कहा, “हंसल मेहता सहित हर कोई जानता था कि मैंने पिछले साल सहाराश्री की घोषणा की थी और मैं 2019 से इस फिल्म पर काम कर रहा हूं। फिर भी, उन्होंने आगे बढ़कर घोषणा की है। उन्होंने यह कहा है कि यह एक घोटाला था, जिसका निष्कर्ष अब तक सुप्रीम कोर्ट भी नहीं निकाल सका है। संदीप सिंह ने कहा, “निर्देशक हंसल मेहता मेरे अच्छे दोस्त थे। हमने 'अलीगढ़' (2016) पर एक साथ काम किया। उनमें नकारात्मक कहानियां चुनने की क्षमता है क्योंकि वह खुद एक नकारात्मक व्यक्ति हैं। एक दिन उसका कर्म अवश्य ही उसे जवाब देगा।

मुझे नहीं पता कि उसे ऐसा करने का अधिकार किसने दिया।' यह पैसा कमाने का एक रैकेट है जिसके जाल में वह फंस जाता है और मुझे लगता है कि स्कैम सीरीज के माध्यम से वह निश्चित रूप से ऐसा करना चाहता था। भगवान उसे इसके लिए आशीर्वाद दें, लेकिन न तो मैं और न ही सहारा इंडिया परिवार इसे चुपचाप स्वीकार करेगा। हम कोर्ट जा रहे हैं हम निर्देशक, प्रोडक्शन हाउस और चैनल के खिलाफ जाएंगे। हम इस शो को बंद करने की कोशिश करेंगे क्योंकि सुब्रत रॉय के आधिकारिक अधिकार हमारे और मेरे बैनर लीजेंड स्टूडियो के पास हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited