Ghudchadi Release Date: इस दिन Jio Cinema पर दस्तक देगी संजय दत्त-रवीना टंडन की फिल्म, सामने आया नया पोस्टर
Ghudchadi Release Date: संजय दत्त और रवीना टंडन की अपकमिंग फिल्म घुड़चढ़ी (Ghudchadi) की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म को 9 अगस्त 2024 को सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर ही रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के जरिए टीवी एक्टर पार्थ समथान अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं।
Ghudchadi Release Date
Ghudchadi Release Date Out: मच अवेटेड फिल्म 'घुड़चढ़ी' (Ghudchadi) के मेकर्स ने आज फिल्म का नया पोस्टर रिवील कर दिया है। इस पोस्टर के सआथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। इस फिल्म को सीधा 9 अगस्त को JioCinema पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में दो प्यारी लव स्टोरीज नजर आने वाली हैं, जो आज के समय में ज्यादातर फिल्मों से गायब ही नजर आ रही हैं। इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे आइकॉनिक एक्टर्स के साथ ही टीवी एक्टर पार्थ समथान और एक्ट्रेस खुशाली कुमार भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए यहां मूवी के इस नए पोस्टर पर एक नजर डालते हैं।
फिल्म के नए पोस्टर ने किया फैंस को एक्साइटेड
बिनॉय के. गांधी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, खुशाली कुमार, पार्थ समथान और अरुणा ईरानी नजर आने वाले हैं। जो मनोरंजन, रोमांस और ड्रामा के एक मिक्स का वादा करती है। यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्मों को पसंद करने वाली ऑडियंस के लिए बनाई गई मूवी है, जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए। इसी के साथ ही यह एक रॉम कॉम है और दर्शकों को दोगुना मजा देने का वादा करती है। पोस्टर में खुशाली-पार्थ और संजय दत्त-रवीना टंडन के साथ नजर आ रहे हैं।
रवीना टंडन की भी इस फिल्म से वापसी हो रही है। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म 'पटना शुक्ला' में देखा गया था, जो 29 मार्च, 2024 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
Amitabh Bachchan के जिगर के टुकड़े को रेखा ने लगाया गले, वीडियो देख लोग बोले- 'जया बच्चन को मिर्ची लगी..'
Suriya के साथ 20 सालों बाद फिर से ऑनस्क्रीन नजर आएंगी तृषा, मेकर्स ने फैन्स को दी खुशखबरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited