Sarfira: बॉक्स ऑफिस फ्लॉप होने के बाद अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Akshay Kumar स्टारर, जानिए तारीख
Akshay Kumar's Sarfira To Stream on OTT: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सरफिरा' (Sarfira) को मेकर्स ने अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला कर लिया है। आइए जानें मेकर्स अक्षय कुमार की इस मूवी को किस दिन से ऑनलाइन स्ट्रीम कराने वाले हैं।
Akshay Kumar's Sarfira
Akshay Kumar's Sarfira To Stream on OTT: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस साल 12 जुलाई के दिन रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार की 'सरफिरा' सुपरहिट तमिल फिल्म "सोरारई पोटरू" (Soorarai Pottru) का हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया था। तमिल फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या ने लीड रोल निभाया था। कोंगारा ने 'सरफिरा' (Sarfira) का भी निर्देशन किया था। अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी आने वाले दिनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' को अब डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। दर्शक इस फिल्म को 11 अक्टूबर से घर बैठकर ऑनलाइन देख पाएंगे। गुरुवार के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस बात की जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल और राधिका मदान भी अहम भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने वीर महत्रे का किरदार निभाया था। फिल्म का निर्माण केप ऑफ गुड फिल्म्स, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट और 2डी एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को आखिरी बार फिल्म 'खेल-खेल में' में देखा गया था। इस फिल्म में फरदीन खान, तापसी पन्नू और वाणी कपूर सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए। निर्माताओं को इस मूवी से काफी उम्मीद थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका भी बुरा हाल हुआ। 'खेल-खेल में' का क्लैश राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' से हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited