Shah Rukh Khan स्टारर Dunki इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक !! रिलीज डेट आई सामने

Shah Rukh Khan's Dunki OTT Release Date Out: ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'डंकी' जल्द ही ओटीटीट प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है। फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि ये फिल्म फरवरी के महीने में ही रिलीज होगी।

Shah Rukh Khan's Dunki

Shah Rukh Khan's Dunki OTT Release Date Out: साल 2023 में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डंकी' (Dunki) रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म थी। निर्माताओं ने यह फिल्म 22 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में पेश की थी। 'डंकी' को रिलीज हुए लगभग 1 महिना होने जा रहा है। ऐसे में अब मेकर्स ने शाहरुख खान स्टारर को आटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला कर लिया है। यह उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं, जो फिल्म को देखने का लुत्फ सिनेमाघरों में जाकर नहीं उठा पाए थे। आइए देखें शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब रिलीज होने जा रही है?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' की ओटीटी रिलीज खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म जियो सिनेमा पर 16 फरवरी के दिन रिलीज होगी। हालांकि अभी तक 'डंकी' की टीम की ओर से इसकी ओटीटी रिलीज पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। फैन्स भी काफी समय से इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें 'डंकी' (Dunki) का निर्देशक राजकुमार हिरानी ने किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर सहित कई एक्टर्स अहम भूमिका में दिखाई दिए थे। इस फिल्म को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स ने साथ में मिलकर प्रेजेंट किया था। फिल्म के निर्माता राजकुमार हिरानी और गौरी खान रही थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धांसू कमाई की थी

End Of Feed