Heeramandi के बाद हुई भयंकर ट्रोलिंग पर Sharmin Segal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'यह कुछ ज्यादा ही आगे चली..। EXCLUSIVE

Sharmin Segal Breaks Silence on Trolling: हीरामंडी (Heeramandi) वेब सीरीज में आलमजेब का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शर्मिन सहगल बीते काफी समय से ट्रोलिंग झेल रही है। एक्ट्रेस अपनी खराब एक्टिंग के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है। अब उन्होंने ट्रोलिंग को लेकर चुप्पी तोड़ी दी है।

Sharmin Segal Breaks Silence on Being Trolled

Sharmin Segal Breaks Silence on Being Trolled

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Sharmin Segal Breaks Silence on Trolling: संजय लीला भंसाली की सुपरहिट वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) ने ओटीटी रिलीज के बाद से ही दर्शकों के दिल में जगह बना ली है। मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिलि राव हैदरी और शर्मिन सहगल स्टारर इस सीरीज को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सीरीज में ज्यादातक एक्टर्स को उनकी परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों से सराहना भी मिली है। हालांकि वेब सीरीज में आलमजेब का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शर्मिन सहगल बीते काफी समय से ट्रोलिंग झेल रही है। एक्ट्रेस लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं और इसकी वजह उनकी खराब एक्टिंग है। शर्मिल को हीरामंडी में सबसे ज्यादा स्क्रीनटाइम दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Exclusive: Bigg Boss OTT 3 में Anil Kapoor के परिवार की ये 2 हसीनाएं लेना चाहती हैं हिस्सा? नाम जान लगेगा 440 वॉल्ट का झटका

उनका रोल भी काफी अहम है, बावजूद इसके एक्ट्रेस दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही हैं। हालांकि अब सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग को लेकर उन्होंने चुप्पी तोड़ी दी है। टाइम्स नाउ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है।

'ट्रोलिंग कुछ ज्यादा ही आगे चली गई है..'

ट्रोलिंग पर बात करते हुए शर्मिन ने कहा, 'मुझे इतना पता है कि मैंने आलमजेब के रोल के लिए काफी मेहनत की है, इसके बाद अब यह दर्शकों के ऊपर निर्भर करता है कि उन्हें यह पसंद आए या नहीं। हालांकि मुझे लगता है कि मेरे खिलाफ नफरत काफी ज्यादा ही आगे बढ़ गई है। हालांकि मेरे घर पर मेरे साथ एक बड़ा सपोर्ट सिस्टम खड़ा है, जिस वजह से मुझे अब ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है।'

मीना कुमारी वाले बयान पर भी दी सफाई

मीना कुमारी को दिए बयान को लेकर भी शर्मिन ने सफाई देते हुए कहा कि लोग उनके इस बयान को भी गलत तरह से ले गए। वह कभी भी अपनी तुलना मीना कुमारी से नहीं कर रही थी। एक्ट्रेस ने कहा, 'लोग मेरे बयान को नकारात्मक तौर पर ले गए मैंने ये नहीं कहा था कि उनकी एक्टिंग में एफर्ट नहीं होते थे। मेरे एक शब्द को लेगों ने गलत मतलब निकाल लिया।'

संजीदा पर किए कमेंट पर दिया जवाब

इसके साथ ही संजीदा शेख पर किए आउटसाइटर वाले कमेंट पर शर्मिन ने कहा, 'फिर से मैं यही कहना चाहूंगी कि मेरे इंटरव्यू को लोगों ने गलत अंदाज से लिया, सिर्फ 10 सेकेंट की क्लिप देखकर आपकों मेरे और अदिति व संजीदा के रिश्ते पर सवाल नहीं खड़े करने चाहिए।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited