Heeramandi के बाद हुई भयंकर ट्रोलिंग पर Sharmin Segal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'यह कुछ ज्यादा ही आगे चली..। EXCLUSIVE

Sharmin Segal Breaks Silence on Trolling: हीरामंडी (Heeramandi) वेब सीरीज में आलमजेब का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शर्मिन सहगल बीते काफी समय से ट्रोलिंग झेल रही है। एक्ट्रेस अपनी खराब एक्टिंग के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है। अब उन्होंने ट्रोलिंग को लेकर चुप्पी तोड़ी दी है।

Sharmin Segal Breaks Silence on Being Trolled

Sharmin Segal Breaks Silence on Trolling: संजय लीला भंसाली की सुपरहिट वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) ने ओटीटी रिलीज के बाद से ही दर्शकों के दिल में जगह बना ली है। मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिलि राव हैदरी और शर्मिन सहगल स्टारर इस सीरीज को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सीरीज में ज्यादातक एक्टर्स को उनकी परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों से सराहना भी मिली है। हालांकि वेब सीरीज में आलमजेब का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शर्मिन सहगल बीते काफी समय से ट्रोलिंग झेल रही है। एक्ट्रेस लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं और इसकी वजह उनकी खराब एक्टिंग है। शर्मिल को हीरामंडी में सबसे ज्यादा स्क्रीनटाइम दिया गया है।

उनका रोल भी काफी अहम है, बावजूद इसके एक्ट्रेस दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही हैं। हालांकि अब सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग को लेकर उन्होंने चुप्पी तोड़ी दी है। टाइम्स नाउ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है।

End Of Feed