"गाँव की छोरी लेकर आई नए तेवर", Bigg Boss OTT 3 के नए प्रोमो में इस कन्टेस्टन्ट की एंट्री ने खींचा सबका ध्यान
Shivani Kumari Bigg boss OTT 3 confirmed contestant: बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स बैक टू बैक प्रोमो जारी कर दर्शकों को शो में भाग लेने वाले कन्टेस्टन्ट से रूबरू करा रहे हैं। अब आज मेकर्स ने एक और नया प्रमो जारी किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि अभिनेत्री सूट-सलवार में अपने बारे में बताती हुई नजर आती है।
Shivani Kumari Bigg boss OTT 3 confirmed contestant
Shivani Kumari Bigg boss OTT 3 confirmed contestant: बिग बॉस ओटीटी 3 बस कुछ ही घंटों में प्रीमियर होने वाला है। फैंस बेसब्री से शो का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स बैक टू बैक प्रोमो जारी कर दर्शकों को शो में भाग लेने वाले कन्टेस्टन्ट से रूबरू करा रहे हैं। अभी तक सबसे पहले दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल ने एंट्री मारी है। उसके बाद टीवी अभिनेता साईं केतन राव। वहीं इसी क्रम में यूट्यूबर, सना सुल्तान, सना मकबूल का प्रमो सामने आ चुका है। अब आज मेकर्स ने एक और नया प्रमो जारी किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि अभिनेत्री सूट-सलवार में अपने बारे में बताती हुई नजर आती है। आइए इस रिपोर्ट अपर नजर डालते हैं।
जियो सिनेमा पर नया प्रमो सामने आया है। जिसमें मेकर्स ने लिखा है कि "देसी छोरी लेकर आ रही है अपने तेवर बिग बॉस ओटीटी 3 पर"। कोई अंदाजा कौन है? इसी प्रोमो में आगे शिवानी कुमारी कहती नजर आती है कि "शहर की गोरी तो देखी होगी, लेकिन अब बारी है गाँव की छोरी की। लाल सूट-सलवार पहन वह खुशी से नाच रही हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर चर्चा हाल ही में पुष्टि किए गए प्रतियोगियों के खुलासे के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है। निर्माताओं द्वारा नवीनतम पोस्ट से पता चलता है कि शिवानी कुमारी शो की प्रतियोगी बनने जा रही हैं। उत्तर प्रदेश की एक प्रभावशाली शिवानी कुमारी शो में भाग लेने के लिए कमर कस रही हैं। वह अपनी माँ, बहनों और अपने गाँव के साथ वीडियो साझा करने के लिए जानी जाती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वेब सीरीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
श्वाति मिश्रा author
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited