Silence 2: Prachi Desai को आज भी महसूस होता है सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय मिला फैंस का प्यार, बोलीं- 'मैं शुक्रगुजार हूं'- Exclusive

Prachi Desai on Love She Received after Sushant Singh Rajput's Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई अपनी अपकमिंग फिल्म मनोज बाजपेयी के सात साइलेंस 2 में नजर आने वाली हैं, इस बीच फिल्म की प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की है। जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं।

Prachi Desai talks about love that she Received after SSR's Death

Prachi Desai talks about love that she Received after SSR's Death

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Prachi Desai in Silence 2: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया पर अचानक आउटसाइडर्स के लिए एक मुहीम शुरू हो गई थी, जिसमें फैंस आउटसाइडर्स की फिल्मों को सपोर्ट करने पर जोर दे रहे थे। इस बीच एक्ट्रेस प्राची देसाई के नाम को लेकर भी काफी चर्चा हो रही थी, फैंस प्राची देसाई को सपोर्ट कर रहे थे और एक्ट्रेस को अधिक से अधिक फिल्मों में देखने की मांग कर रहे थे। इस बीच अब एक्ट्रेस लगातार अच्छा काम कर रही हैं और अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतर रही हैं। इस बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई (Prachi Desai) अपनी अपकमिंग फिल्म मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के सात साइलेंस 2 (Silence 2) में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss Ott3: सलमान खान के शो की पहली कफंर्म कंटेस्टेंट हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, सालों पहले लीक हुआ था MMS

इस बीच फिल्म की प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की है। एक्ट्रेस ने फिल्मों में काम करने से लेकर मनोज बाजपेयी के साथ अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया है। आइए उनके इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।

आज भी वैसा ही है फैंस का प्यार

प्राची देसाई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय मिले फैंस के सपोर्ट को लेकर कहा, ' मेरे पहले शो से ही मुझे लगता है काफी प्यार मिलने लगा था, मैं सिर्फ 17 साल की थी और फैंस ने मुझे काफी पसंद किया फिर लॉकडाउन के समय जो मुझे प्यार और सपोर्ट मिला वो आज भी महसूस होता है किसी भी इंसान के लिए प्यार और सपोर्ट मिलना काफी जरूरी है।'

Silence 2 में क्या अलग देखने को मिलेगा?

साइलेंस काफी हिट साबित हुई थी फिल्म में संजना भाटिया के रोल में प्राची देसाई को काफी पसंद किया गया था। अब एक्ट्रेस ने पार्ट 2 को लेकर बात करते हुए कहा, 'इस बार हमारी टीम और भी मजबूती के साथ केस सुलझाने वाली है, अब हमारी आपसी कैमिस्ट्री भी बेहतर हो गई है। इस बार हमें किसी और चीज के लिए समय नहीं मिलने वाला क्योंकि एक के बाद एक कई केस सामने आने वाले हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited