अमेजन प्राइम ने अपनी लिस्ट से हटाई अजय देवगन की 'Singham Again' !! नहीं मिल रहा नया खरीददार

Is Singham Again Turn Down By Amazon Prime Video: एंटरटेनमेंट की दुनिया से अब जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'सिंघम अगेन' को अपनी लिस्ट से हटा दिया है। इन खबर ने निर्माताओं की नींद उड़ा दी है।

Ajay Devgn's Singham Again

Is Singham Again Turn Down By Amazon Prime Video: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'सिंघम अगेन' को निर्माताओं 1 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया था। इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की ओर से ठीक-ठाक रिव्यू मिले थे। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' की टक्कर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करने में सफल रही थीं। खबरें आ रही थीं कि मेकर्स ने 'सिंघम अगेन' को ऑनलाइन स्ट्रीम कराने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो संग हाथ मिलाया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी लिस्ट से 'सिंघम अगेन' (Singham Again) को हटा दिया है। इस खबर ने फैन्स के साथ-साथ निर्माताओं की नींद भी उड़ा दी है।

अमेजन प्राइम वीडियो ने हटाई 'सिंघम अगेन'?

अजय देवगन के फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि वो 'सिंघम अगेन' को घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे। अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा 'सिंघम अगेन' को हटाए जाने की खबरों ने फैन्स को निराश कर दिया है। 123 तेलुगु की रिपोर्ट में पहले बताया गया था कि उनके कैटलॉग में 'सिंघम अगेन' थीं लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कैटलॉग से इस मूवी को हटा दिया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपनी अपकमिंग मूवीज की लिस्ट में अजय देवगन स्टारर का जिक्र नहीं किया है। इन खबरों पर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई ब्यान सामने नहीं आया है।

अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में बॉक्स ऑफिस पर 372 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर सहित कई एक्टर्स अहम रोल में नजर आए थे। फिल्म में सलमान खान का भी दिलचस्प कैमियो था।

End Of Feed