Sky Force On Ott: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ओटीटी पर देगी दस्तक, जानें कब और कहां देख होगी स्ट्रीम?

Sky Force On Ott: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का फैंस ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। अब फैंस का इंतजार खत्म होगा गया है। आइए जानते हैं कि कब और कहा अक्षय कुमार की स्काई फोर्स रिलीज होने वाली है। स्काई फोर्स फिल्म में 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एयर-स्‍ट्राइक को दिखाया गया है।

Sky Force On Ott

Sky Force On Ott

Sky Force On Ott: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स ने सिनेमाघरों पर कमाल कर दिया था, जिसके बाद से फैंस इस फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। अब इस फिल्म के ओटीटी रिलीज से पर्दा उठा है। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है। आइए जानते हैं कि कब और कहां ये फिल्म स्ट्रीम होने वाली है।

फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में निम्रत कौर और सारा अली खान भी नजर आ रही हैं। स्काई फोर्स 21 मार्च प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। स्काई फोर्स एक सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म है, जो भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई पहली और सबसे घातक एयरस्ट्राइक की कहानी को बताती है। फिल्म एक ऐसे हीरो की कहानी बताती है जो एक मिशन के दौरान लापता हो गए थे, जिसके बाद उसका साथी उसकी तलाश में जुट जाता है। इस फिल्म में रोमांचक हवाई एक्शन सीक्वेंस, गहरी दोस्ती और भावनाओं को शानदार तरीके से दिखाया गया है।

फैंस को इस बात की जानकारी देते हुए प्राइम वीडियो ने अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए प्राइम वीडियो ने लिखा-तुम्हें पता है कि क्या उतर रहा है #SkyForceOnPrime, 21 मार्च। इस खबर को सुनकर फैंस के बीच काफी ज्यादा खुशी का माहौल है। स्काई फोर्स फिल्म 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एयर-स्‍ट्राइक को दिखाया गया है। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर बमबारी की थी।

ये सितारे बने फिल्म का हिस्सा

अक्षय कुमार, वीर पहाड़‍िया के अलावा इस फिल्म में मनीष चौधरी, वरुण बडोला, वीरेंद्र सिंह, अनुपम जोरदार, जयवंत वाडकर, शरद केलकर, मोहित चौहान और सोहम मजूमदार जैसे सितारे नजर आ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited